*महाकाल की कृपा से रानी चंदेल हुईं 'इंदौर गौरव अवॉर्ड' से सम्मानित
इंदौर। महाकाल की महिमा का अनुग्रह जब किसी पर पड़ता है, तो वह व्यक्ति समाज के उज्ज्वल पथ पर अपनी पहचान छोड़ जाता है। ऐसी ही एक शख्सियत हैं रानी चंदेल, जिन्हें उनके समाजसेवा, सनातन धर्म जागरण कार्य, और निस्वार्थ भाव के लिए इंदौर गौरव अवॉर्ड से अलंकृत किया गया।
18 दिसंबर 2024 को इंदौर के प्रतिष्ठित जाल सभागृह में, एक सजीव और गरिमामय मंच पर, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन जी, सुप्रसिद्ध एक्ट्रेस एवं मॉडल श्रीमती सारिका दीक्षित और एडिशनल डीसीपी (क्राइम ब्रांच) श्री राजेश दंडोतिया के करकमलों से यह सम्मान प्रदान किया गया।
रानी चंदेल का सेवा भाव मानो समाज की आत्मा को सींचता रहा है। उनके द्वारा किया गया सनातन धर्म जागरण और नारी सशक्तिकरण का कार्य उन्हें एक आदर्श के रूप में स्थापित करता है। यह अवॉर्ड उनके वर्षों की तपस्या और निष्ठा का सम्मान है। इस सम्मान समारोह में रानी चंदेल ने मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।
रानी चंदेल की इस उपलब्धि पर समूचा समाज गौरवान्वित है, और महाकाल की कृपा का यह आलोक न केवल इंदौर बल्कि संपूर्ण समाज को प्रेरणा देता रहेगा।
Comments
Post a Comment