*फार्मर रजिस्ट्री जरूर कराएं तभी मिलेगी किसान सम्मान निधि: 15 जनवरी तक करा लें फॉर्मर रजिस्ट्री, अपर जिला अधिकारी
*दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, जालौन– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*
उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले जनवरी से उन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलेगा, जिन्होंने अब तक किसान पंजीकरण नहीं कराया है। 15 जनवरी तक अगर किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई, तो उनके खाते में योजना की राशि नहीं पहुंचेगी। इस बारे में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार ने उप कृषि निदेशक और सीएससी के प्रभारी के साथ बैठक में जानकारी दी। किसान सम्मान निधि की राशि रुक जाएगी अपर जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार एग्री स्टैक योजना के तहत पारदर्शी तरीके से किसानों को योजनाओं का लाभ देने के लिए काम कर रही है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे फार्मर रजिस्ट्री जरूर कराएं। क्योंकि इसके बिना अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। अब पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री करवाई हो। किसान सीएससी या पंचायत भवन में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें आधार कार्ड, मोबाइल (जिस पर ओटीपी आएगा) और खतौनी की प्रति साथ लानी होगी। 15 जनवरी के बाद फार्मर रजिस्ट्री न करने पर किसान सम्मान निधि की राशि रुक जाएगी।
Comments
Post a Comment