आज रोटरी क्लब पीलीभीत के सभी सदस्यों ने सपरिवार जेपी रोड पर तहसील चौराहे से रोटरी मेला बारात का आयोजन किया, मेला मीडिया प्रभारी डॉक्टर अनिल सक्सेना, बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट पी .आर.ओ.रवि देव शर्मा, मेला अध्यक्ष एडवोकेट राहुल अग्रवाल, ने संयुक्त वक्तव्य में बताया की मेला बारात का रास्ते में अनेकों स्थान पर स्वागत सत्कार पुष्प वर्षा के साथ किया गया। इसी संदर्भ में विश्वनाथ चंद्र जी तथा गहना ज्वैलर्स रवि अग्रवाल ने अभूतपूर्व स्वागत किया।। रोटरी मेला बारात पर पुष्प वर्षा के साथ गरमा गरम काफी तथा मेवा एवं काजू बर्फी का भी सदस्यों ने आनंद लिया। मेला बारात ढोल बाजे के साथ चौक में द्वारकाधीश मंदिर पर पहुंची, मंदिर में श्री गोपी जीवन महाराज ने सभी का मंत्रों के उद्घोष द्वारा स्वागत किया , रोटेरियन तथा एनीज ने भगवान द्वारकाधीश से प्रतिवर्ष होने वाले रोटरी विराट शरद मेला हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया व आरती उपरान्त प्रसाद ग्रहण किया,, इसके बाद सभी रोटरी जन सपरिवार विश्वनाथ चंद्र जी के निवास पर पहुंचे और इस आनंद उत्सव को अभूतपूर्व तरीके से संपन्न किया , स्वादिष्ट चाट एवं चाय पान का उपरांत सफल मेले के संकल्प के साथ मेला बारात का समापन हुआ।। आज की मेला बारात में परविंदर सिंह सैहम।,डॉ एस के अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल ,डॉ प्राजंल अगरवाल, घनश्याम अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अरविंद गुप्ता ,राघवेंद्र मिश्रा, विजय जायसवाल, डॉ मनोज गुप्ता, डॉ भरत कंचन आदि अनेकों रोटेरियन डॉ नेहा अग्रवाल, शालू गुप्ता, डॉ आस्था कंचन, डॉ अनुरीता सक्सेना, तारा कौर, महिमा अग्रवाल, सुमन गुप्ता, सुमन अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, नेहा भसीन, आदि अनेकों एनिज उपस्थिति रही।।
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment