*प्रतापगढ़*
*मान्धाता बाजार में बन रहे सामुदायिक शौचालय में भ्रष्टाचार*
मान्धाता - मान्धाता नगर पंचायत में भ्रष्टाचार भाजपा नेताओं का नाम बताकर कराया जा रहा है ईओ, ठेकेदार अपने आपको भाजपा नेता का रिश्तेदार बताते घूम रहे हैं और भ्रष्टाचार कर रहे हैं मान्धाता बाजार में सरकारी विद्यालय के सामने सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है निर्माण कार्य देखकर ही पता चलता है कि घटिया स्तर की समाग्री का इस्तेमाल हो रहा है निर्माण कार्य में अनियमिता और घटिया पन है जिसस भविष्य में कभी भी सामुदायिक शौचालय भरभरा कर गिर सकता है और जान-माल का नुक़सान हो सकता है सामुदायिक शौचालय की टंकी मानक विहिन है जिससे भविष्य में टंकी धंसने का डर है, सरकारी विद्यालय के सामने और बीच बाजार में बन रहे सामुदायिक शौचालय से दुर्गंध और वातावरण दूषित हो सकता है जिससे विद्यालय के शिक्षकों और बच्चों को परेशानी हो सकती है, सभासदों का कहना है कि निर्माण कार्य मनमानी ढंग से किया जा रहा है जनता के हितों और विद्यालय का ख्याल रखना चाहिए, ठेकेदार और ईओ भाजपा नेताओं को रिश्तेदार बताकर मनमानी भ्रष्टाचार कर रहे हैं, मान्धाता बाजार में इंटर लॉकिंग के साथ साथ सामुदायिक शौचालय निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है।
Comments
Post a Comment