*एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स के नेशनल चीफ चंद्रशेखर आजाद ने पदाधिकारी को बांटे शपथ पत्र–उमेश पांडेय
*दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, जालौन– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*
उरई (जालौन) एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स नेशनल चीफ चंद्रशेखर आजाद जी के निर्देशानुसार - महाराष्ट्र डिप्टी चीफ डॉ० रामदास ताटे ने एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स राष्ट्रीय कार्यकारिणी का शपथ पत्र व आई कार्ड रिसीव कराने राजेंद्र वालिया नेशनल डिप्टी चीफ के निज निवास पहुंचे।नेशनल डिप्टी चीफ डॉ० राजेंद्र वालिया ने महाराष्ट्र पदाधिकारीयों का आभार व्यक्त करते हुए। एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स डिप्टी चीफ महाराष्ट्र रामदास ताटे व पुणे डिप्टी चीफ मोजेस दास से रिसीव किया।और नेशनल चीफ चंद्रशेखर आजाद जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा जो हमें जिम्मेदारी मिली है उस पद की गरिमा हमेशा बनाए रखेंगे। और संस्था की कड़ी को मजबूत करने के लिए अपनी जिम्मेदारी का सदैव निर्वहन करते रहेंगे। देश में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने में अपना अथक प्रयास करने के लिए सदैव अग्रसर रहूंगा।
Comments
Post a Comment