*कालपी इटौरा में प्रेम प्रसंग में एक प्रेमी और प्रेमिका ने अपनी-अपनी जान दे दी, मृतक जनों के परिवार में छाया मातम
*दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, जालौन– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*
उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां कथित प्रेम प्रसंग में एक प्रेमी और प्रेमिका ने अपनी-अपनी जान दे दी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसका मोबाइल जब्त कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।यह घटना आटा थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से जुड़ी है। बताया गया है कि ग्राम गढ़ा का रहने वाला 17 वर्षीय आर्यन, इटौरा के इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा में पढ़ता था। कुछ दिन पहले अपने ताऊ के यहां कानपुर गया था। पुलिस फोन से कर रही मामले की जांच वहां गुरुवार को उसने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को कानपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जब आर्यन की मौत की खबर उसकी 15 वर्षीय प्रेमिका को लगी, तो उसने भी शनिवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
यह चर्चा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। आर्यन की मौत की जानकारी पाकर प्रेमिका ने भी आत्महत्या की। हालांकि, दोनों के परिवार वाले इस मामले पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मोबाइल डिटेल्स से इस मामले की पूरी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
Comments
Post a Comment