आज रोटरी क्लब पीलीभीत द्वारा लगाया जा रहे पांच दिवसीय विराट रोटरी शरद मेले का समापन एक भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ, बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्टआज के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री माननीय श्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि प्रतिवर्ष लगाए जाने वाले शरद मिले की जितनी तारीफ की जाए कम है, आपने मेले को अंतरिक्ष की भांति बताया कि जिस तरह अंतरिक्ष में चांद सूरज तारे मिलकर उसे भव्य बनाते हैं, वैसा हीआज का मेला है। मेला मीडिया प्रभारी डॉ अनिल सक्सेना. रवि देव शर्मा. मेला अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने संयुक्त वक्तव्य में बताया कि आज मेले में *फैशन शो प्रतियोगिता* का फाइनल हुआ जिसमें मिस्टर पीलीभीत स्वयं भारद्वाज प्रथम. रनर शिवम शर्मा. इसी तरह मिस पीलीभीत अनामिका कठेरिया तथा रनर वैष्णवी आई ,,इसके अतिरिक्त मंच पर *एकल गायन प्रतियोगिता* भी हुई जिसको डॉक्टर भारत कंचन. डॉक्टर आस्था कंचन .डॉक्टर पीएम सक्सेना. डॉ ममता सक्सेना. इंजीनियर गौरव एवं रीना ने संपन्न कराया, रोजाना की *रंगोली प्रतियोगिता* का विषय था पौराणिक गाथा इसमें प्रथम स्प्रिगडले स्कूल .द्वितीय स्प्रिगडले कॉलेज .तृतीय अवंती बाई कन्या विद्यालय. रहा आज मंच का विशेष आकर्षण *जील डांस* भी रहा, इसके अतिरिक्त *नेल आर्ट प्रतियोगिता* सीनियर में प्रथम अवनी गुप्ता .द्वितीय निष्ठा. तृतीय मनस्वी चावला .जूनियर ग्रुप में दिव्यांशी शर्मा. परी और प्रताप इसके निर्णायक मंडल में वर्षिता अग्रवाल तथा नेहा गोयल थी! कार्यक्रम को राजीव अग्रवाल. रितु अग्रवाल. विजय जायसवाल. चांदनी बग्गा ने संपन्न कराया ! *कबाड़ से धमाल* कार्यक्रम के लिए सीनियर में प्रथम अर्चना .द्वितीय झलक अग्रवाल. तृतीय अंशिका शुक्ला. और विशेष पुरस्कार अल्फ़िज़ा नाज. जूनियर में पार्थ अग्रवाल . महिमा अग्रवाल. सृष्टि तथा विशेष पुरस्कार हेतु काव्यांश पांडे को चुना गया!! इस प्रतियोगिता को संजीव अग्रवाल. रूपाली. डॉक्टर सौरभ. चारु अग्रवाल ने संपन्न कराया!! आज मेले में *एच. एच. आई . सी. ग्रुप द्वारा एक विशेष पोस्टकार्ड ग्रुप* अध्यक्ष अभिताभ अग्निहोत्री व रमाकांत जी ने जारी किया,,जिसको भारत मे ६ रु. तथा विदेश में १५ रु में प्रयोग लिया जाएगा।। आज मेले में डॉ एस के अग्रवाल. रविंद्र अग्रवाल .परविंदर सिंह सैहमे . पंकज महातिया. डॉक्टर मनोज गुप्ता. रोटेरियन अंशुल अग्रवाल. कार्तिक भसीन. डॉक्टर प्राजंल अगरवाल .नीना मेहरोत्रा. डॉ अनुरीता सक्सेना .विजय जायसवाल. विश्वनाथ चंद्र. रचित अग्रवाल .रवि अग्रवाल. कपिल अग्रवाल .राकेश अग्रवाल. आदि अनेकों रोटेरियन व एनीस मौजूद थे।।
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment