*महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी में मृतक के परिजनों से पैसे वसूले गए ,शिकायत पर सीएमएस ने एक्शन लिया मचा हड़कंप*
*दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, झांसी– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*
झांसी: बुंदेलखंड जनपद झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में वसूली का खेल चल रहा है। यहां कोई और नहीं, बल्कि स्टाफ ही कर रहा है। ताजा मामला इमरजेंसी वार्ड का है। जहां एक महिला की मौत हो गई। पहले मृत्यु प्रमाण-पत्र के लिए परिजनों से 495 रुपए वसूले गए।फिर शव को मोर्चरी तक ले जाने के लिए 300 और पंचनामा भरने के दौरान 200 रुपए चार्ज किए गए। शिकायत पर सीएमएस ने एक्शन लिया है। दो सफाई कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई। जबकि 5 वार्ड ब्वॉय को हटाकर दूसरे वार्डों में भेजा गया है।गणेश चौराहा के पास रहने वाली राधा सिंह को एक कार ने कुचल दिया था। परिजन उनको इमरजेंसी लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ड्यूटी पर तैनात वार्ड बॉय ने मृतका के पुत्र से मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए 495 रुपए मांगे तो उसने फीस समझकर दे दिए। इसके बाद शव को मोर्चरी में रखवाया था। सफाई कर्मचारी शव को मोर्चरी ले गए तो 300 रुपए ले लिए। इसके बाद शनिवार सुबह पंचनामा भरने के लिए मेमो (पुलिस सूचना) चौकी पहुंचाया गया। इस दौरान सफाई कर्मचारी ने फिर 200 रुपए ले लिए। इससे परिजन भड़क गए और शिकायत कर दी। मामला सीएमएस डॉ. सचिन माहुर तक पहुंच गया। उन्होंने दो सफाई कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी। जबकि 5 वार्ड ब्वॉय को इमरजेंसी वार्ड से हटाकर दूसरे वार्डों में भेजा गया है। दो कर्मचारियों की सेवा समाप्त, 5 को रिप्लेस किया मेडिकल कॉलेज के सीएमएच डॉ. सचिन माहुर का कहना है कि दो सफाई कर्मचारियों की सेवा समाप्त की है। जबकि 5 वार्ड ब्वॉय को इमरजेंसी वार्ड से हटाकर दूसरे वार्डों को लगाया गया है।
Comments
Post a Comment