विराट रोटरी शरद मेला के आज प्रथम दिन जनता का भरपूर सहयोग प्राप्त बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट हुआ, मेला मीडिया प्रभारी डॉक्टर अनिल सक्सेना तथा रवि देव शर्मा एवं मेला अध्यक्ष पंकज महातिया ने बताया की आज स्टेज पर मुंबई डांस ग्रुप ने समा बांध दिया,, इसी के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता भी खुशी से झूम उठे,, आज की रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम अवध पब्लिक स्कूल. द्वितीय लिटिल एंजेल स्कूल. तृतीय सेमराग स्कूल रहा, सबसे ज्यादा मनोरंजन एकल नृत्य प्रतियोगिता ने किया इसमें सीनियर में हर्षित प्रथम. आरोही द्वितीय. हर्षवर्धन तृतीय .स्थान प्राप्त किया तथा जूनियर में प्रथम दामिनी. द्वितीय इकरा. तृतीय शौर्य आनंद. रहे मेहंदी प्रतियोगिता में सीनियर वर्ष प्रथम शेफाली द्वितीय .पिंकी तृतीय रही जूनियर में सुगंध प्रथम. अंबिका द्वितीय. हर्षित उस्मानी. तृतीय रही इसी तरह गिफ्ट प्रतियोगिता में सीनियर में मानवी प्रथम. पिंकी द्वितीय. मोहम्मद तृतीय. रहे तथा जूनियर में आर्यन प्रथम. भूमि द्वितीय .शौर्य तृतीय. स्थान प्राप्त किया।। आज का विशेष आकर्षण गरबा डांस रहा जिसमें जनता के साथ रोटेरियन ने सपरिवार मेला में गरबा का आनंद लिया और एक दूसरे को मेला के शुभारंभ की शुभकामनाएं दी। कल 25 दिसंबर को एकल गायन का कार्यक्रम, पेंसिल स्केच प्रतियोगिता ,फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता होगी। कल के कार्यक्रम का विशेष आकर्षण टीवी कलाकार अलीशा स्टार नाइट रहेगा, जिसकी पूरे देश में झूम है और इस कार्यक्रम के लिए जनपद वासी प्रतीक्षारत है, यह अत्यधिक आनंद का कार्यक्रम रहेगा जो की निशुल्क है।। आज के कार्यक्रम में अरविंद गुप्ता ,सुमन गुप्ता, कमल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल ,सुमन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मुनिता अग्रवाल, आशीष अग्रवाल ,शिल्पी अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, मनीष अग्रवाल ,शिल्पा अग्रवाल, डॉक्टर ज्ञान प्रकाश ,डॉ रश्मि प्रकाश, देवेंद्र छावड़ा, पूजा छावड़ा, डॉक्टर अमित सचान ,डॉ शिल्पी सचान ,शीतल अग्रवाल ,नीना मल्होत्रा आदि अनेकों रोटेरियन एवं एनीस सब परिवार उपस्थित थे।।
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment