*झांसी में अमित शाह के अंबेडकर पर दिए बयान से बसपा वालो ने राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन*
इंसेट 👉 मुकेश अहिरवार के नेतृत्व में झांसी में बसपा ने किया प्रदर्शन
*दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, झांसी– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*
झांसी: बुंदेलखंड जनपद झांसी में मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी प्रदर्शन कर रही है। पार्टी के कार्यकर्ता संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए बयान से आहत थे। बसपा नेताओं का कहना है कि गृहमंत्री अमित शाह या तो माफी मांगे या फिर उन्हें बर्खास्त किया जाए। अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण का धरने पर बैठे बहुजन समाज पार्टी के आह्वान पर कार्यकर्ता सोमवार सुबह करीब 11:00 बजे कचहरी चौराहे पर एकत्रित हुए। यहां पर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए गांधी उद्यान में पहुंचे और धरने पर बैठ गए। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई।बसपा नेता मुकेश अहिरवार का कहना है कि देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के लिए शीतकालीन सत्र में अभद्र भाषा बोलकर अपमानित किया है। इससे पूरा बहुजन समाज गुस्से में है। आक्रोशित है।इसलिए आज पूरे देश में धरना प्रदर्शन हो रहा है की बाबा साहेब के सम्मान में बहुजन समाज पार्टी मैदान में उतरी है। उन्होंने बताया कि धरना प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। हमारी मांग है कि गृहमंत्री माफी मांगे या फिर उनको बर्खास्त किया जाए।
Comments
Post a Comment