*डकोर में घर में घुसा हिरणः वन विभाग ने ग्रामीणों के साथ किया रेस्क्यू, सुरक्षित जंगल में छोड़ा
*दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, जालौन– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*
उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले में शुक्रवार को एक हिरण जंगल से घूमते हुए अचानक एक घर में पहुंच गया, इसे देखकर घर के लोग पहले डर गए और फिर उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद उसका रेस्क्यू किया और बाद में उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। घर में घुसा हिरण मामला डकोर इलाके के रिरुआ ग्राम की है। यहां के रहने वाले सलीम चचा के घर के आंगन के अंदर एक हिरण घुस गया, जिसे देखकर घर के लोग मौके पर पहुंचे, जिसे देखकर हिरण भी यहां वहां भागने लगा, जिसको देखते हुए सलीम के घर के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग ने किया रेस्क्यू जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने कड़ी मशक्कत करने के बाद सलीम के परिजनों के साथ मिलकर हिरण को पकड़ा, साथ ही वन विभाग की टीम ने उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। बता दें कि डकोर क्षेत्र के जंगल में हिरण अक्षर घूमते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच जाते हैं।
Comments
Post a Comment