विराट रोटरी शरद मेले में आज का मुख्य आकर्षण स्टेज पर *रंजीत रंधावा के पंजाबी गीत* द्वारा जनता का अभूतपूर्व लाजवाब मनोरंजन किया गया, बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट पंजाबी गायक रंजीत रंधावा के साथ पब्लिक के अलावा रोटेरियन और एनीस ने भी जमकर डांस किया।। मेला मीडिया प्रभारी डॉ अनिल सक्सेना. प्रो रवि देव शर्मा तथा संयोजक डॉ प्रांजल अग्रवाल ने संयुक्त वक्तव्य मैं बताया कि आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ! आज शरद मेला का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक शर्मा ने किया .आपने मेले में मनोरंजन के साथ-साथ जनता के लिए स्वास्थ्य केंद्र तथा सफाई स्वच्छता का अभूतपूर्व दर्शन किया आपने रोटरी क्लब की तारीफ की और कहां इतने बड़े मेले में स्वच्छता के लिए व्यवस्था करना ही एक अद्भुत कार्य है अपने रोटरी क्लब की भरपूर प्रशंसा की।। आज स्टेज पर *ग्रुप डांस प्रतियोगिता* का भी आयोजन किया गया जिसमें जूनियर में जेएमबी ग्रुप फर्स्ट. ज्ञान इंटरनेशनल द्वितीय. स्पर्श स्कूल तृतीय रहा ,सीनियर में पीडीएस डांस एकेडमी फर्स्ट. ज्ञान इंटरनेशनल द्वितीय. लिटिल एंजेल तृतीया. इसके आंतरिक *बेबी हेल्थ शो* का कार्यक्रम भी हुआ इसके संयोजक दीपक गंगवार. डॉ पूनम . डॉक्टर ओजस्वी एवं डॉक्टर एस के बालियान रहे. इसमें जीरो से सिक्स मंथ में नैनेश भारद्वाज पिंकी अग्रवाल. 7 माह से 1 साल में अथर्व तथा फराह खान, 1 से 2 साल में गौरीश परिहार जीवन सिंह ऋषभ. 2 से 3 साल में अमुक्त अग्रवाल सौंदर्य 3 से 4 साल में वर्षा अग्रवाल .रुद्राक्ष . इसके जज डॉक्टर सचिन सुमित सचान रहे! इसके अतिरिक्त *रोटरी हाउस में म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया, इसके संयोजक डॉ अनुरीता सक्सेना जॉय मेंनी, छवि मेंनी एवं श्रीमती रंजीत सैनी तथा डॉक्टर अनिल सक्सेना थे, इसमें जज सम्यक पाराशरी ,भावना धामेचा रहे, इस प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि जनपद के 30 प्रतियोगियों ने इसमें भाग लिया जो अभूतपूर्व रहा, जूनियर में हाफिज रहमान प्रथम .मयंक हालदार द्वितीय . शिवाजी मित्र मिश्रा तृतीय. रहे सीनियर में अनमोल सिंह प्रथम .अकाल सिंह द्वितीय .आरसी अग्रवाल तृतीय. रहे इसके अलावा उनके म्यूजिक कार्यक्रम के अद्भुत प्रदर्शन को ध्यान में रखकर विशेष कुछ कैंसोलेशन प्राइस भी दिए गए ,जिसमें रियांशु गुप्ता. अनीता मिश्रा. श्लोक गुप्ता. मोहम्मद हादी. उद्योग मिश्रा. को पुरस्कार प्राप्त हुआ !!प्रतिदिन की भांति *रंगोली कार्यक्रम* भी संपन्न हुआ आज का स्लोगन था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ निर्णायक थे सोमना अग्रवाल .नेहा गुप्ता ,इसमें प्रथम रहा ज्ञान इंटरनेशनल और सम्राट स्कूल, द्वितीय चिरंजी लाल वीरेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर तथा लिटिल एंजेल, तृतीय अवंती बाई कन्या विद्यालय को पुरस्कार दिया गया ,आज के कार्यक्रम में डॉ परविंदर सिंह सहमी ,पंकज महातिया, डॉ मनोज गुप्ता ,अंशुल अग्रवाल , कार्तिक भसीन, डॉ ममत सक्सेना, डॉ पी एन सक्सेना,राकेश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल,नीना मल्होत्रा, मानिक मित्तल, अमिता मित्तल, डॉ उमेश वाष्र्णेय ,डॉ रितु वार्ष्णेय ,डॉ शैलेंद्र गंगवार ,डॉ सविता गंगवार, महिमा अग्रवाल ,शालू गुप्ता ,आदि अनेकों रोटेरियन एवं एनीस उपस्थित थे।।
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment