*बसपा के जिला प्रभारी जितेन्द्र दयालु को पद से किया मुक्त, अमित भारती बने जिला प्रभारी*
इंसेट 👉बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ने जितेन्द्र दयालु को पद से किया मुक्त
*दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, जालौन– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*
उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले गत दिवस केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डा. भीमराव के ऊपर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में बसपा के सैकड़ों समर्थकों द्वारा उरई कलेक्ट्रेट परिसर होते हुए पैदल मार्च निकाला तथा कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट किया जाना था इसी बीच बसपा के जिला प्रभारी जितेन्द्र दयालु द्वारा अनुशासन हीनता बरते जाने की खबर बसपा सुप्रीमो बहन मायावती को लगते ही उन्होंने तत्काल प्रभाव से बसपा के जिला प्रभारी जितेंद्र दयालु को बहुजन समाज पार्टी से पद मुक्त से निष्कासित किया गया हैं तथा बहुजन समाज पार्टी के जुझारू नेता अमित भारती को जिला प्रभारी की कमान दी गई हैं। सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है बसपा जिला अध्यक्ष की कुर्सी डग डगाने की संभावना दिख रही हैं जितेन्द्र दयालु तथा वर्तमान बसपा जिला अध्यक्ष की शिकायत बसपा के कार्यकर्ताओं ने बसपा सुप्रीमो बहन मायावती को शिकायत की है बसपा के कार्यकर्ताओं के सूत्रों द्वारा जानकारी मिली है अनुशासन हीनता बरते जाने की खबर धरना प्रदर्शन के दौरान पर मिली। बसपा सुप्रीमो बहन मायावती की इस कार्यवाही से बसपा नेताओं में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
Comments
Post a Comment