*कोंच घुसिया में पंचायत भवन में जुए का खेल अड्डा बनाया, विरोध करने पर प्रधान का बेटा हुआ आग बबूला*
*दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, जालौन– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*
उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले के कोंच विकासखंड के ग्राम घुसिया के पंचायत भवन में जुए की फड़ लगाई जा रही है। हैरानी की बात यह है कि इसे ग्राम प्रधान गोमती देवी के प्रतिनिधि और उनके पुत्र विष्णुकांत द्वारा संचालित किया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।पुलिस कर रही मामले की जांच पंचायत भवन, जहां विकास कार्यों की बैठकों और प्रमाण पत्र बनने जैसे काम होते हैं, वहां अब जुआरियों का जमावड़ा लग रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पंचायत भवन में जुआ खेला जा रहा है। ग्रामीणों के विरोध के बावजूद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जब वीडियो बनाया गया तो विष्णुकांत मौके से चले गए। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत भवन में जुए का खेल चलने से गांव में विकास कार्यों पर असर पड़ रहा है। दूसरी ओर, कोंच कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment