*कालपी में मानव कल्याण समाज सेवा संस्थान के तत्वा धान में बांटे गए कम्बल वितरण समारोह की एस डी एम ने की सराहना*
इंसेट 👉ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने वाले लोग शेल्टर होम में रहें- एस डी एम
इंसेट 👉पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य बाबा बालक दास ने समाज के कमजोर लोगों को मदद का दिया आश्वासन
इंसेट 👉एम एल सी दंपत्ति बोले:मानव सेवा ही सच्ची माधव सेवा है
*दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, जालौन– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*
कालपी (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी माता सावित्री बाई फुले की याद में आज माँ गायत्री विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कालपी में मानव कल्याण समाज सेवा संस्थान के तत्वाधान में गरीब विकलांग, विधवा और वृद्ध लोगों को कम्बल बांटे गए करीब दो सैकड़ा लोगों को एक एक करके कम्बल ओढाये गए। निराश्रित लोग कम्बल पाकर खुशी से उछल पड़े। लोगों ने गदगद होकर संस्था के लोगों को आये हुए जन प्रतिनिधियों एवं स्थानीय प्रशासन को खूब जमकर सराहा। इस मौक़े पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम एल सी जालौन झासी ललित पुर रमा आर पी निरंजन ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी बिना छत के न रहे और कोई ठंड से न मरे इसी उद्देश्य से हर निराश्रित को कम्बल पहुंचाने का काम किया जा रहा है मानव सेवा ही सच्चे अर्थों में माधव सेवा है इसीलिए आत्मा में परमात्मा का ज्ञान करते हुए हर जरूरत मंद की मदद होनी चाहिए जो हमारी भाजपा की सरकार कर रही है सरकार किसी के साथ भेद भाव नहीं कर रही कुछ लोग गुमराह करते हैं परंतु तय हमें करना है कि हमें किसी की बातो में गुमराह नहीं होना सबका साथ सबका विकास की सोच रखने वाली भाजपा सरकार के साथ रहना है। इसके पूर्व उप जिलाधिकारी कालपी सुशील कुमार सिंह ने कहा कि ठंड को देखते हुए सरकार हर वर्ष शेल्टर होम की व्यवस्था करती है इस वर्ष भी स्थाई और अस्थाई शेल्टर होम बनाए गए हैं जो लोग भी ठंड में खुले में रह रहे हो वे लोग शेल्टर होम में रहें इसके अलावा भी जो मदद हमारे करने लायक होगी आप मिले समस्या बताए हम हर संभव मदद करेंगे।
इसके पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य बाबा बालक दास मुसमरिया ने कहा कि भाजपा सरकार में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं है आज माता सावित्री बाई फुले की यादगार में आयोजित कम्बल वितरण के मौक़े पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि सभी लोग उनके त्याग को देखते हुए उनको राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की नियत से सरकार तक ये बात पहुचाये हमसे जो सहयोग बनेगा हम भी करेंगे। इस मौक़े भाजपा पिछडा मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरज बाथम, विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष मनीष महाराज, अमरदीप पांडे, अंकित ठाकुर,राठौर समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद राठौर, हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय नेता नीलाभ शुक्ला, बजरंग दल के दीपक शर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम संयोजक एड.दीप चंद्र सैनी ने ही कार्यक्रम का संचालन किया। हर्ष विश्नोई, आनंद कुशवाहा, अश्वनी निषाद, आशीष सविता, अंकित सविता, शशि निषाद, गायत्री निषाद, लेखराज निषाद राम मोहन सैनी, सुनील निषाद मदारपुर, शबाना , सोनम, करिश्मा, आलिमा ,स्कूल के संरक्षक ओ पी सैनी,स्कूल की प्रिंसिपल कटियार बहिन जी ने आये हुए अतिथियों का माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को अंग वस्त्र ओढाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
Comments
Post a Comment