आज विराट रोटरी शरद मेला का स्थानीय ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में जिलाधिकारी संजय कुमार जी के कर कमल द्वारा शुभारंभ हुआ।। मेला मीडिया प्रभारी डॉ अनिल सक्सेना तथा रोटरी क्लब के p r o रवि देव शर्मा ने तथा मेला अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने संयुक्त वक्तव्य में बताया कि आज रोटरी मेला कार्यक्रम में संपूर्ण 5 दिन कठपुतली का नृत्य, रंगोली प्रतियोगिता और फ्लावर शो का आयोजन किया जाएगा ।जनता के लिए₹100 के टिकट पर जनहित के कार्यों हेतु सहयोग करने का भी आवाहन किया जा रहा है इस कूपन पर मेला के अंतिम दिन मोटरसाइकिल, स्कूटर, फ्रिज और लैगेज ट्रॉली के पुरस्कार जनता के मध्य निकल जाएंगे।।प्रवेश शुल्क में₹25 पर प्रतिदिन मिक्सर ग्राइंडर का पुरस्कार निकाला जाएगा।। आज मेला के प्रथम दिन मंच पर एकल नृत्य प्रतियोगिता तथा रोटरी हाउस पर मेहंदी प्रतियोगिता एवं गिफ्ट पैकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।।जिलाधिकारी संजय कुमार ने आज अपने संबोधन में कहा कि पीलीभीत जैसे छोटे जिले में इतना विशाल मेला पीलीभीत शान आन बान है , और इससे जनपद का नाम पूरे प्रदेश में और देश में जाएगा ।।मेले की संपूर्ण जानकारी से प्राप्त होता है की मेले मे कार्यक्रमों के माध्यम से नई प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिला है जो कि उनके भविष्य के लाभप्रद होगा।आज के कार्यक्रम में डॉक्टर एस के अग्रवाल ,रविंद्र अग्रवाल, परविंदर सिंह सहमी,पंकज महातिया, डॉ मनोज गुप्ता, अंशुल अग्रवाल, कार्तिक भसीन ,डॉक्टर प्रांजल अग्रवाल, राजीव मेहरोत्रा, सरदार सिंह चावला ,अरविंद गुप्ता ,आशीष अग्रवाल, डॉ रश्मि प्रकाश ,पूजा चावला, विजय जायसवाल, महिमा अग्रवाल, डॉ नेहा अग्रवाल आदि अनेकों रोटेरियन एवं एनीस उपस्थित थे।।
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment