*नन्हेडी गांव में दलित बारातियों का गांव वालों ने जोरदार स्वागत किया– इंजीनियर राजपाल सिंह*
*दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, झांसी– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*
झांसी: ग्राम नन्हेरी थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर में दिनांक 12 दिसंबर 2024 दिन बृहस्पतिवार सैकड़ो. गाड़ियों का काफिला. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाउंसर सुरक्षा घेरे में , शादी की सभी रसम ,शादी बहुत अच्छे ढंग से संपन्न हुई बारातियों का जोरदार स्वागत हुआ गांव वाले सभी बुजुर्ग लोगों ने वर वधू का आशीर्वाद दिया। साये कालिंग. बारात को विदा कर दिया गया विदा कर दिया गया। इंजीनियर राजपाल सिंह ब्यूरो चीफ मुजफ्फरनगर ने गिफ्ट कर ,वर वधू को आशीर्वाद दिया। वधू पक्ष. ताऊजी. (सिंह राज.) बचपन के. स्कूल के साथी है यह उनके छोटे भाई रोशन की लड़की शादी ,बड़ी धूमधाम से, सिंह राज, रोशन एवं सगे संबंधी ग्रामवासी नन्हेडी. के सभी सम्मानित सम्मानित लोगों का सहयोग रहा। शादी के उपलक्ष में,. रोशन जी अपनी सुपुत्री एवं ताऊजी सिंगराजी अपने भतीजी की शादी के उपलक्ष में इस समारोह में अधिक से अधिक लोगों का आने आभार व्यक्त किया लगभग 1000 की संख्या में बाराती घराती. ने शोभा बढ़ाई एवं आशीर्वाद दिया। भोपा थाना जनपद मुजफ्फरनगर के क्षेत्राधिकारी गुरबचन सिंह . सब सब इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर police अपने पुलिस टीम के साथ आकर गांव की शांति व्यवस्था का जायजा लिया और गांव के लोगों से गांव के बारे में जानकारी ली और शांति व्यवस्था के साथ में रहने के अपील की तथा गलत आदमियों . द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने . पर कानूनी कार्रवाई करने की हिदायत दी गई। सम्मानित पत्रकार ने भी सम्मानित . वचन गुरु वचन इंस्पेक्टर का आभार जताया. देर शाम तक देर शाम तक गांव की सुरक्षा व्यवस्था पर पहले से पैनी निगाहें जमाए रखे हुए थे। यह काबिले तारीफ और . गुरु वचन सिंह अधिकारी हैं। गांव की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरबचन पुलिस सब इंस्पेक्टर ने राजपाल सिंह ब्यूरो चीफ,. वरिष्ठ पत्रकार के साथ में गांव और . ग्राम वासियों से खास बातचीत की और दोनों ने एक दूसरे को अपने (टिप्स ). शांति व्यवस्था गांव गांव के लिए सुझाव साझा किए
Comments
Post a Comment