Skip to main content

Posts

Showing posts from 2020

DlightNews बीपीमिश्र Gorakhpur

कमलेश पासवान ने नववर्ष का दिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने सभी को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। कमलेश पासवान ने कहा कि पिछली वर्ष कोविड 19 के चरम सीमा पर रहने के कारण देश ही नहीं पुरा विश्व इस महामारी के कारण परेशान रहा। लेकिन अभी तक कोविड का वाइरस का प्रभाव खत्म नहीं हुआ है। आप सभी लोग मास्क और सोसल डिस्टेंस का अवश्य पालन करें। जिससे आप एवं आपका परिवार और देश सुरक्षित रहेगा। यह जानकारी सांसद मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव ने दी।

DlightNews बीपीमिश्र Gorakhpur

समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर लोकबंधु राजनारायण की 34 वी पुण्यतिथि जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी की अध्यक्षता में मनाई गई संचालन निवर्तमान महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम व जिला महासचिव अखिलेश यादव ने किया नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि महान समाजवादी नेता लोकबंधु राजनारायण ने जाति, धर्म, मजहब से ऊपर उठकर इंसानीयत की सोच के साथ लोगों की सेवा की। उनका सोच थी कि जब तक हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान नहीं आएगी तब तक देश समुचित विकास नहीं कर सकता।वह गरीबों, किसानों के हित के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे वर्तमान भाजपा सरकार से सभी धर्मों वर्गो के लोग परेशान हैं किसान आंदोलन कर रहे हैं अपराध चरमोत्कर्ष पर है जिलाध्यक्ष कहा कि डॉ राममनोहर लोहिया के विचारों को  लोकबंधु राजनारायण ने कार्यरूप में ही नहीं लिया बल्कि उसे मूर्त रूप प्रदान किया। पूरे देश में इस वक्त जिस प्रकार सांप्रदायिकता, अराजकता, असमानता, आतंक और भय का माहौल बना है भाजपा सरकार में इमरजें...

DlightNews

*बिंदकी नगर से कोरोना समाप्ति और शुद्धिकरण के लिए किया गया हवन।* मामला जनपद फतेहपुर के कस्बा बिंदकी के महरहा रोड का है जहाँ पर कोरोना साल 2020 के खत्म होने पर कोरोना की समाप्ति के लिए हवन पूजन कर साल 2020 की विदाई के साथ साथ कोरोना समाप्ति व वातावरण की शुद्धिकरण के लिए हवन का आयोजन अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के बिंदकी नगर अध्यक्ष व बिसलेरी डिस्ट्रीब्यूटर गौरव गुप्ता द्वारा किया गया जिसके पश्चात पूड़ी सब्जी व चाय का भी आम राहगीरों के लिए इंतजाम किया गया गौरव गुप्ता ने बताया कि पूड़ी सब्जी व चाय का वितरण सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक चलेगा इस जलपान कार्यक्रम में दूर दराज से एआये हुए गांव व शहर के लोगों ने भरपेट भोजन व प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर सभासद सोनू सैनी,राजू गुप्ता,निखिल तिवारी,सोमू गुप्ता,सोनू सैनी,राजू गुप्ता,निखिल तिवारी आदि उपस्थित रहे !

DlightNews

नेत्र शिविर मैं सैकड़ों मरीजों का हुआ परीक्षण 25 मरीज ऑपरेशन के लिए चयनित   फतेहपुर/अमौली| विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढ़वां में विशाल नेत्र शिविर का आयोजन कल गुरुवार को किया गया| कानपुर महानगर से बिमला आई केयर एंड ऑप्टिकल्स क्लीनिक के डॉक्टर गोविंद सिंह प्रजापति ने पहुंचकर सभी मरीजों का परीक्षण किया| लगभग एक सैकड़ा से ऊपर मरीजों का परीक्षण हुआ जिसमें मोतियाबिंद समलबाई परवल नाखूना आदि की जांच डॉक्टरों की टीम ने की| शिविर में पहुंचे मरीजों की जांच के पश्चात लगभग 25 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया| समय रहते शिविर पुनः आगामी रविवार को लगेगा जिसमें पूर्ण रूप से अन्य जांचे भी की जाएंगी इसके पश्चात सभी मरीज निशुल्क ऑपरेशन के लिए भेजे जाएंगे| शिविर प्रातः 10:00 बजे से सायं काल 4:00 बजे तक चलता रहा| इस मौके पर शिविर के आयोजन करता युवा विकास समिति के ब्लॉक अध्यक्ष वैभव अवस्थी एचके साहू पंकज मिश्रा रंजीत कुमार चौधरी रामकुमार एवं ब्रह्मदेव आश्रम के महंत बाबा सीताराम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे|

DlightNews

*यूपी- जेल में बंद कैदियों को अब नहीं मिलेगा पैरोल, गृह विभाग ने जारी किया आदेश।*  *कानपुर इनकाउंटर: दुर्दांत अपराधियों को नहीं मिलेगी पैरोल, SIT ने की थी सिफारिश* उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर एनकाउंटर की जांच के लिए गठित एसआईटी की संसतुतियों को स्वीकार करते हुए सिद्धदोष दुर्दांत अपराधियों को पैरोल न देने का फैसला किया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। शासनादेश में सभी जिलाधिकारियों पुलिस कप्तानों तथा लखनऊ एवं गौतम बुध नगर के पुलिस कमिश्नरों से कहा गया है कि एसआईटी की संस्तुतियों एवं केंद्रीय गृह मंत्रालय की तीन सितंबर 2020 को जारी संबोधित गाइडलाइन को देखते हुए बंदियों के पैरोल (दंड का अस्थाई निलंबन) के प्रकरणों का परीक्षण करने के बाद ही अपनी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएं। पैरोल के संबंध में एसआईटी की संस्तुति में कहा गया है कि गंभीर अपराधों में संलिप्त दुर्दांत अपराधियों को उनके आजीवन कारावास के दौरान पैरोल पर कतई न छोड़ा जाए और इसलिए शासन को पैरोल के संबंध में कठोर नियमावली एवं दिशा निर्देश तत्काल जारी करने चाहिए। एसआईटी का मानना है कि व...

DlightNews

🔥 समाजसेवी मोहित  सिंह ने गरीबों में बांटा इग्यारह सौ कम्बल,🔥 कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे पर आई मुस्कान,🔥 प्रतापगढ़  मोहित सिंह ने कहा गरीबों की करते रहेंगे मदद,पांच दिन तक चलेगा कम्बल वितरण का कार्य।नगर क्षेत्र के बिहारगंज(बैजलपुर)के पास के दर्जनों गांवों के गरीबों को मिला कंबल और कहा जो भी गरीब लोगों को निरंतर कम्बल बांटने का कार्य होता रहेगा मेरे द्वारा कोई भी गरीब परिवार भूख और ठंड से  दुखी नही रहेगा वहां क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक मौजूद थे

DlightNews Riport Ravindra Nisad Gorakhpur

*9 महीने बाद 4 जनवरी से चलेगी गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी* गोरखपुर से सुबह 5.45 पर चलेगी इंटरसिटी सुबह 5.45 पर चलकर 11.10 बजे लखनऊ पहुंचेगी लखनऊ जंक्शन से शाम 4.05 बजे रवाना होगी ट्रेन शाम 4.05 बजे गोरखपुर के लिए होगी रवाना रात 9.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी इंटरसिटी

DlightNews

*डायग्नोस्टिक सेंटर पर कार्रवाई को लेकर भूख हड़ताल पर बैठा परिवार  सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ कैंट के आश्वासन के बाद हटा* *जिलाधिकारी कार्यालय के सामने सुबह 11:00 बजे से बैठा था परिवार* गोरखपुर। जिलाधिकारी कार्यालय पर डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे परिवार को शाम को पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला के आश्वासन के बाद पीड़ित परिवार ने अपनी भूख हड़ताल खत्म किया। वहीं अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को एक सप्ताह में कार्रवाई का भी आश्वासन दिया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम देवीपार पोस्ट पिपरौली थाना गीडा के निवासी अभिषेक कुमार पांडेय ने आरोप लगाया कि चार डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा उन्हें लगातार गलत रिपोर्ट दी गई। फलस्वरूप 15 अगस्त को जिला अस्पताल में जन्मे उनके बच्चे का एक हाथ नहीं है । चार डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट में बच्चे को स्वस्थ बताया गया लेकिन जन्म के समय बच्चे का एक हाथ नहीं था जिसको लेकर अभिषेक पांडेय ने अधिकारियों से शिकायत की तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया जिसमें चारों डायग्नोस्टिक सेंट...

DlightNews

 *गोरखपुर* *ट्रक ने छात्रा को रौंदा, मौत* *चौरीचौरा क्षेत्र के चौरी सबुनी की दशवी की छात्रा नेहा सिंह (16) पुत्री लालजी सिंह को अनियंत्रित सिलिंडर लदी ट्रक ने निबियहवा क्रासिंग के पास कुचल दिया। वह शाम को 5 बजे चौरीचौरा कस्बा से कोचिंग पढ़कर घर जा रही थी। पुलिस ने ट्रक व चालक को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।*

DlightNews

*बिग ब्रेकिंग* *सवाई माधोपुरः भारतीय पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की गाड़ी पलटी, परिवार सहित घूमने आ रहे थे रणथंभौर*

DlightNews

 *बलिया CMO की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, मचा हड़कम्प*  *बलिया*। मुख्य चिकित्साधिकारी कोरोना Positive हो गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद CMO का उपचार बलिया में ही चल रहा था, लेकिन मंगलवार को उनका आक्सीजन लेवल गिरने लगा। इसके बाद उन्हें PGI लखनऊ भेज दिया गया। इस बावत ACMO डा. हरिनंदन प्रसाद ने बताया कि रात को सीएमओ का आक्सीजन लेवल अचानक गिरने लगा। फिर उन्हें लखनऊ जाने की सलाह दी गई। वहीं, CMO के स्वास्थ्य लाभ के लिए जिला अस्पताल स्थित कार्यालय में चिकित्सकों व कर्मचारियों ने हवन पूजन कर स्वास्थ्य लाभ की कामना की । 

DlightNews

*मुख्यमंत्री का कार्यक्रम* *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे कोविड 19 के संबंध में बैठक* 10:30 बजे लोकभवन में होंगी बैठक... बैठक में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह , चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना , मुख्य सचिव के साथ टीम 11 के अधिकारी रहेंगे मौजूद... *11:30 बजे मुख्यमंत्री जनजाति समग्र विकास कार्ययोजना का पीपीटी का देखगे प्रस्तुतिकरण* बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त के साथ वन विभाग , लघु उद्योग , माध्यमिक शिक्षा , बेसिक शिक्षा , ग्राम विकास , पंचायती राज विभाग के अधिकारी रहेंगे मौजूद.... लोकभवन में होगा कार्यक्रम.... *12 बजे युवक एवं महिला मंगल दलो को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का मुख्यमंत्री करेंगे वितरण* लोकभवन में होगा वितरण कार्यक्रम... युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरण समारोह  युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की ओर से कार्यक्रम का आयोजन  सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे खेल सामग्री का वितरण  युवा कल्याण एवं खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी होंगे शामिल  दोपहर 12 बजे लोक भवन में होगा कार्यक्रम का आयोजन

DlightNews

*गोरखपुर में बिछेगा सड़को का जाल :  सांसद रवि किशन* *केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले सांसद रवि किशन सड़को के निर्माण के लिए दिया प्रस्ताव ।* गोरखपुर ,29 दिसम्बर। गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने मंगलवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की ।इस दौरान सांसद ने गोरखपुर जनपद की कई सड़को को डबल लेन करने  और फ्लाईओवर के निर्माण के लिए प्रस्ताव भी दिया ।केंद्रीय मंत्री ने  प्रस्तावित सड़को के निर्माण कार्य के लिए अधीनस्थ अधिकारियो को निर्देशित भी किया।       सांसद रवि किशन ने कहा कि गोरखपुर पूर्वांचल का प्रमुख शहर है।जिसका विकास तीव्र गति से हो रहा है।किसी भी  क्षेत्र के   विकास के लिए सड़को की  मुख्य  मुख्य भूमिका होती है।विकास निरंतर चलता रहे इसी के लिए मैंने गोरखपुर की कई सड़को को डबल लेन करने और गीडा से सहजनवां तक फ्लाईओवर निर्माण के लिए गड़करी जिसे मुलाकात कर  प्रस्ताव दिया।इस पर गंभीरता से विचार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने अधीनस्थ अधिकारियो से तत्काल अमल करने को भी कहा है।उन्होंने कहा कि गोरखपुर के   वि...

DlightNews

*विकासखंड मांधाता के ग्राम सभा खजोहरी में स्वच्छता अभियान के तहत सामुदायिक शौचालय का निर्माण अधूरा पड़ा है जबकि प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है लोगों की माने तो शौचालय का भुगतान कराया जा चुका है और निर्माण कार्य अभी अधूरा पड़ा हुआ है जिससे ग्राम वासियों में आक्रोश है ग्राम प्रधान और पंचायत सेक्रेट्री इस बात का सही जवाब नहीं दे पा रहे हैं कि क्यों शौचालय का निर्माण अधूरा है*

DlightNews बीपीमिश्र Gorakhpur

प्रकाशनार्थ दिनांक_30/12/2020 *अटल नागरिक सम्मान 2020 से सम्मानित हुए पिस्टल शूटर मुकीम सिद्दीकी* *मुकीम सिद्दीकी ने बढ़ाया पूर्वांचल का मान___शमशाद आलम (एडवोकेट)* *मुकीम सिद्दीकी की पहल की जितनी भी सराहना की जाए वह कम होगी___मिन्नत गोरखपुरी* गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी की तरफ से वरिष्ठ समाजसेवी शमशाद आलम एडवोकेट के निर्देश पर गोरखपुर शहर के निवासी एवं अंतरराष्ट्रीय पिस्टल शूटर मुकीम सिद्दीकी को अटल नागरिक सम्मान 2020 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शमशाद आलम एडवोकेट ने कहा कि मुकीम सिद्दीकी ने तीन राष्ट्रीय और एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिस्टल शूटिंग चैम्पीयन्शिप में गोरखपुर शहर का नेतृत्व कर के और प्रदेश स्तरीय और ऑल इंडिया स्तरीय पिस्टल शूटिंग में 20 से ज़्यादा मेडल अपने नाम किए हैं बल्कि पूर्वांचल का मान बढ़ाया है। गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी के संस्थापक व शायर और समाजसेवी मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि आज सम्मान को भी सम्मान हो रहा होगा कि एक ऐसे युवा को सम्मानित किया गया जो युवाओं को प्रोत्साहन दे रहा है और जिसका उद्देश्य की अपने पूर्वांचल से निकलने वाली पीढ़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान ...

DlightNews बीपीमिश्र Gorakhpur

*नारी शक्ति से बड़ी कोई शक्ति नहीं: सुनील पासवान*  चरगावां विकास खण्ड के समेकित बाल विकास कार्यालय पर किशोरियों की तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान थे। समेकित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा किशोरियों को सखी सहेली का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में व्यक्तिगत साफ सफाई, आसपास की स्वच्छता, माहवारी प्रबंधन, पौष्टिक आहार, सरकारी योजनाओं, स्वयं की पहचान व जागरूकता, लिंग भेद व बाल विवाह और सामान्य योगा जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ० मनोज कुमार ने बताया कि शरीर की विशेष साफ सफाई ध्यान देने की जरूरत है। आप सभी अपने हाथों को *SUMAN-K* के फार्मूले के अनुसार कम से कम तीस सेकंड तक अवश्य धुलाई करें। और कहा कि सभी को पौष्टिक आहार जैसे हरी सब्जियों का प्रयोग करना चाहिए जिससे शरीर में खून की कभी नहीं होगा। बाल विकास अधिकारी प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि किशोरावस्था, बचपन व महिलाओं के बीच की अवधि है। यही अवस्था है जब हर बच्चे और बच्चियों में एक नये बदलाव का अनुभव होता है। इसी किशोरावस्था ...

DlightNews

सासनी : ई रिक्शा पलटा आधा दर्जन से अधिक घायल द्वारा ----- डी-- लाइट--- न्यूज़--- गरीब ------------की आवाज़ ---से रिपोटर धर्मेन्द्र कुमार हाथरस - December 29, 2020 सासनी : सासनी-नानऊ मार्ग स्थित नगला ताल के निकट एक ईरिक्शा पलटने से उसमें बैठी सवारियां घायल हो गई। ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया। चालक बाल-बाल बच गया। लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। मंगलवार को सासनी से एक ई-रिक्शा सवारियों को लेकर नानऊ रोड की ओर जा रहा था। ई-रिक्शा में करीब आधा दर्जन से अधिक सवारियां भरी हुई थी। बताते हैं कि जैसे ही ई-रिक्शा गांव नगला ताल के निकट पहंुचा तो वहां जर्जर सडक पर हो रहे जलभराव के कारण ई-रिक्शा चालक को सडक में गड्ढा दिखाई नहीं दिया। जिससे ई-रिक्शा असंतुलित होकर पलट गया। जिसमें बैठी सवारियां गंदे पानी में गिरकर घायल हो गईं और ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया। चालक बाल-बाल बच गया। ई-रिक्शा पलटने पर बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर निकट खेतों में काम कर रहे किसान व ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। जिन्होने बडी मशक्कत के बाद ई-रिक्शा मंे फंसे लोगों को बाहर निकाला और उपचार के ...

DlightNews

सासनी : अवैध छुरा सहित गिरफ्तार द्वारा डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज़ से खास रिपोट     - धर्मेन्द्र कुमार हाथरस December 29, 2020   सासनी : कोतवाली पुलिस ने गांव जसराना के शातिर बदमाश राजू उर्फ राजकुमार को गिरफ्तार कर बडी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने शातिर को आम्र्स एक्ट के तहत जेल भेजा है। एसएचओ गौरव सक्सैना के अनुसार पुलिस कप्तान के आदेशानुसार सीओ के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी धडपकड और अपराध नियंत्रण अभियान के तहत वह मय फोर्स के कस्बा में गश्त पर थे। तभी उन्हें गांव रूदायन की ओर जाने वाले मार्ग पर गांव गदाखेडा में अंबेडकर मूर्ति के निकट एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया जिसे टोकने पर वह भागने लगा। पुलिस ने भी दौड लगाकर भाग रहे व्यक्ति को पकड लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में पुलिस ने एक छुरा बरामद किया। पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम राजू उर्फ राजकुमार पुत्र दलवीर सिंह निवासी गांव जसराना बताया। पुलिस ने जब राजू का अपराधिक इतिहास खंगाला तो अलीगढ के थाना छर्रा, राया, मथुरा, सासनी सहित कई थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे में बंद होना पाया गया। पुलिस ...

DlightNews

बड़ी ख़बर-  *कर्नाटक विधान परिषद के डिप्टी स्पीकर एस एल धर्म गौड़ा का शव रेल ट्रेक के किनारे मिला, सुसाइड नोट में लिखा 15 दिसंबर को सदन में कॉग्रेस सदस्यों द्वारा की गयी मारपीट से दुखी हूँ, पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की.*

DlightNews

सासनी : डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज से रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार हाथरस    दुकान में लगी आग, हुए लाखों का नुकसान द्वारा admin - December 29, 2020     सासनी कस्बा के कमला बाजार स्थित बंगाली महल मार्केट में देर रात एक दुकान में शॉर्ट सर्किट होने के कारण से अचानक आग लग गई। जिससे दुकान में रखा सामान जल कर राख हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सासनी कस्बा के मोहल्ला जैनपुरी निवासी श्याम प्रकाश गुप्ता पुत्र होली लाल गुप्ता कस्बा कमला बाजार स्थित बंगाली महल मार्केट की एक दुकान में जूते बेचने का कारोबार करते है।जिनकी शिवा फुटवियर नाम से जूते की दुकान है। दुकान स्वामी प्रतिदिन की तरह सोमवार को करीब आठ बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गए। और फिर शॉट-सर्किट से दुकान में आग लग गई। जिस कारण धीरे धीरे आग सुलगती रही। धुआं व आग की लपटे उठती देख बाजार के लोग जमा हो गए। और लगी आग को बुझाने का प्रयास किया पर असफल रेह। फिर बाजार वासियों ने दुकान मालिक को सूचना देकर बुला लिया। जब दुकान मालिक सूचना पाकर दुकान पर पहुंचा तो आग की लपटों को देख उसकी पैरों तले जमीन खिसक गई। फिर दुकान स्वामी ने आनन-फा...

DlightNews बीपीमिश्र Gorakhpur

समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर प्रबुद्ध सभा के नव मनोनीत जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश शुक्ला का जोरदार स्वागत जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी के नेतृत्व में किया गया नेताओं कार्यकर्ताओं ने चंद्र प्रकाश शुक्ला को बधाई देते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि चंद्र प्रकाश शुक्ला के प्रबुद्ध सभा का जिलाध्यक्ष बनाए जाने से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी  इस दौरान प्रमुख रुप से जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी अखिलेश यादव साधु यादव हाजी शकील अंसारी राघवेंद्र तिवारी राजू मैना भाई सत्येंद्र गुप्ता शब्बीर कुरेशी अशोक यादव अनिल यादव आनंद सिंह सैंथवार अहमद जुनैद अमर अग्रहरि  सत्येंद्र यादव संदीप आदि मौजूद रहे

DlightNews

थाना फतनपुर क्षेत्र पूरी खरग राय गांव में एक युवक की हत्या कर  प्राइमरी के पीछे झाड़ियों में फेंका मिला विनोद कुमार यादव पुत्र बृजलाल यादव घर वालों ने बताया कि सोमवार को कोचिंग पढ़ कर आया था 7:00 बजे शौच के लिए निकला था काफी देर बीत जाने के बाद घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन चालू कर दी लगभग 2:00 बजे परिजनों ने स्कूल के पीछे झाड़ियों में विनोद कुमार का शव मिला घर में चीख-पुकार मच गई इसी बीच परिजनों ने इलाज के लिए गौरा सीएचसी लाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया विनोद आयु 17 वर्ष परिजनों ने थाना फतनपुर एसएचओ गणेश प्रसाद चौकी इंचार्ज श्यामसुंदर गिरी मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा एसएचओ फतनपुर ने बताया कि एफ आई आर दर्ज करके जांच की जा रही है

DlightNews

*(सिडब) के सौजन्य से  पिरामल वाटर  आरओ प्लांट का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन* *जल ही जीवन है” जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती- डीएम* गोरखपुर। ई डिस्टिक कलेक्ट्रेट परिसर   में जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने आरओ प्लांट का किया उद्घाटन। कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाले वादकारियों अधिवक्ताओं व कर्मचारियों को अब मिलेगा शुद्ध आर ओ का निशुल्क पानी जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि पिरामल वॉटर द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में 250 लीटर प्रति घंटे शुद्ध जल निकलने वाली बड़ा प्लांट लगाया गया है क्योंकि कलेक्ट्रेट परिसर में लगभग लाखों लोग कर्मचारियों अधिवक्ताओं व पुलिस ऑफिस सहित फरियादी अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं जिन्हें अब निशुल्क मिनरल वाटर के बराबर शुद्ध जल मिलेगा जरूरतमंद लोग यहां से पानी भरकर अपने घर शुद्ध आर ओ जल निशुल्क ले जा सकते हैं। जिलाधिकारी गोरखपुर पिरामल वाटर कंपनी से स्वयं वार्ता कर बड़ा प्लांट लगाने की इच्छा जाहिर की थी पिरामल वाटर आरओ प्लांट के एमडी ने अपने कर्मचारियों को कलेक्ट्रेट परिसर में निशुल्क आर ओ प्लांट लगाने को कहा था जिसका आ...

DlightNews

*क्षेत्राधिकारी यातायात का जगत कनौजिया ने संभाला चार्ज* *यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने का रहेगा प्रयास, कोशिश होगी कहीं ना लगे जाम* *गोरखपुर::*  महानगर की यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए शासन की तरफ से यातायात विभाग को 76 पुलिसकर्मियों को दिया गया है तो वही यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए क्षेत्राधिकारी यातायात जगत कन्नोजिया को भी नियुक्त किया गया है। जो क्षेत्राधिकारी चंदौली से क्षेत्राधिकारी यातायात गोरखपुर का चार्ज आज उन्होंने लिया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता होगी कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जाए। प्रयास होगा कि कहीं पर जाम ना लगने पर पाये। यातायात व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए महानगर के 9 चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी रखी जाएगी । सभी ट्रैफिक इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर और यातायात जवानों को भी बताया गया है कि कहीं भी जाम लगती है तो उसकी सूचना तत्काल मुझे भी दे। यातायात नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि जनपद श्रावस्ती के मूल निवासी जगत कनौ...

DlightNews

*गोरखपुर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर किरन नंद गिरी ने रचा इतिहास......*   महामंडलेश्वर किरन नंद गिरी बाबा ने किन्नर समाज को सनातन धर्म से जोड़ने के लिए प्रस्ताव रखा था जिसे  महामंडलेश्वर आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी व किन्नर समाज से जुड़े सभी लोगों ने पास कर दिया है , 15 दिवसीय चार धाम की यात्रा कर  आज सुबह 10:00 बजे गोरखपुर चेतना तिराहे पर पहुंची किरन बाबा का स्वागत युवा दर्पण की नैना सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ किया व साथ ही महिला मोर्चा की  क्षेत्रीय अध्यक्ष  अमिता गुप्ता  क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अस्मिता चंद,  नेहा त्रिपाठी  और तमाम पदाधिकारियों ने  फूल माला पहना कर स्वागत किया , साथ ही साथ गोलघर के व्यापारियों ने भी  पुष्प गुच्छ देखर भव्य स्वागत किया । वहाँ मौजूद किन्नर समाज के अन्य सदस्यों ने ढोल नगाड़े के धुन पर लोगों के साथ जमकर ठुमके लगाए ... मीडिया से मुखातिब होते हुए गोरखपुर किन्नर समाज की महामंडलेश्वर किरन नंद गिरी बाबा ने बताया कि हम लोगों का अपना कोई नहीं है हमारे लिए जजमान ही सब कुछ होता हैं आज जो स्वागत गोर...

DlightNews

એક હોમગાર્ડઝ સભ્ય ની વેદના ની હાર અમરોલી પોલીસ સ્ટેશન ની મહેરબાની થી..? જનતા ટુડે:- સુરત વરાછા સમાચાર વરાછા વિસ્તારમાં મા રેહતા રાજેશ ભાઈ હીરપરા  જે હોમગાર્ડ સભ્ય છે એ મોટા વરાછા પોલીસ સ્ટેશન (બી) ઝોન મા ફરજ બજાવે છે રાજેશ ભાઈ એ હાલ મા એક વિડિયો બનાવેલો છે તેમાં રાજેશ ભાઈ જણાવે છે કે એ જે સોસાયટીમાં રહે છે ત્યા રહેતા વ્યક્તિએ તેમની છોકરીની સાથે છેડતી કરેલી તથા તેમનો 13 વર્ષનો એક દીકરો ત્યાં રમતો હતો તો છેડતી કરનાર વ્યક્તિ તે છોકરાને બોલાવી છોકરી નો મોબાઈલ નંબર માંગવાની કોશિશ કરી છોકરાએ મોબાઈલ નંબર ન આપતા છોકરા નુ ગળું દબાવી મારી નાખવાની કોશિશ કરી છે રાજેશભાઈ વીડિયોમાં એ પણ જણાવે છે કે એમના છોકરા ના કહેવાથી તે વ્યક્તિના ઘરે જઈ તેને સમજાવે છે તેમની સાથે વાતચીત કરી મામલો રફેદફે કરવા કરે છે પછી રાજેશભાઈ પોતાની હોમગાર્ડ ફરજ બજાવવા માટે નોકરી ઉપર જાય છે ત્યાર પછી સોસાયટીના અમુક વ્યક્તિઓના સંગઠનથી રાજેશભાઈની ઉપર અમરોલી પોલીસ સ્ટેશનમાં FIR લખવા માટે તે લોકો જાય છે ત્યારબાદ બીજા દિવસે અમરોલી પોલીસ સ્ટેશન માંથી રાજેશભાઈ  પર ફોન આવે છે રાજેશભાઈ ને જાણ કરવામાં આવે છે કે તમારા ઉપર ફલાણા વ્...

DlightNews

सासनी :ब्रेकिंग न्यूज़ डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज़ से रिपोर्ट धर्मेन्द्र कुमार हाथरस।    छोलाछाप डॉक्टर के ईलाज से एक युवक की हुई मौत द्वारा    सासनी : शनिवार की देर रात एक झोलाछाप चिकित्सक के यहां उपचार को आए युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिससे मृतक के परिजनों में कोहराम मच गयां। पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा है। जानकारी के अनुसार इगलास रोड निवासी धर्मेद्र उर्फ लुक्का पुत्र रामदयाल की देर रात अचानक तबियत बिगड गई थी। जिसे लेकर परिजन कस्बा के आशा नगर में स्थित प्राइवेट चिकित्सालय ले गये। जहां उसे खांसी हो रही थी। मृतक के पिता ने बताया कि आशानगर में स्थित डॉक्टर ने जैसे ही धर्मेन्द्र को इंजेक्शन लगाया उसके पुत्र की हालत और बिगडने लगी। देखते ही देखते उसके पुत्र की मौत हो गयी। पुत्र की मौत के बाद चिक्त्सिक अपने क्लीनिक बंद कर भाग गया। धर्मेन्द्र की मौत के बाद परिजनो में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं पुलिस मामल...

DlightNews

98 वर्ष पुरानी रामलीला में दूसरे दिन हुआ अजगव का खंडन   फतेहपुर/ अमौली| विकासखंड अंतर्गत ग्रामपंचायत न्योरी जलालपुर में ऐतिहासिक रामलीला का पंच दिवसीय कार्यक्रम जोर शोर से चल रहा है| पिछली रात्रि कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में विशाल धनुष यज्ञ का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में उत्तर भारत के सुविख्यात कलाकारों का संयोजन उत्तर प्रदेश के सुविख्यात लक्ष्मण अभिनेता सुरेश त्रिपाठी जन्मस्थली न्योरी जलालपुर के द्वारा किया गया| दूसरे दिन मध्यान्ह 11:00 बजे तक परशुराम की भूमिका में पंडित सर्वेश द्विवेदी झलोखर एवं लक्ष्मण की भूमिका में रविकांत मिश्र(छुन्ना)बनी का तीखा संवाद चला| ग्रामीण बुजुर्ग मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले मोहम्मद रमजान मियां ने बताया कि यह कार्यक्रम सन 1923 अर्थात अंग्रेजों के शासनकाल से अनवरत चला आ रहा है| इस कार्यक्रम की नींव गांव के ही बैजूदादा बंसीदादा नंदकिशोर विश्वकर्मा इमामबख्श शेख शिवबालक सुखदेव जनार्दन एवं सुविख्यात लक्ष्मण अभिनेता सुरेश त्रिपाठी के पूज्य पिता श्री के कर कमलों से हुई थी| विश्वस्त सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की प्रथम ऐति...

DlightNews

*डकैती करने वाले गिरोह का स्वाट व सर्विलांस टीम ने किया सफल अनावरण।*   फतेहपुर जनपद  का है जहाँ पर आये दिन लूट,चोरी नकबजनी,डकैती जैसी आपराधिक घटनाएं चरम पर थीं जिसे जनपद फतेहपुर के क्राइम ब्रान्च प्रभारी विनोद मिश्रा व सर्विलांस प्रभारी सुनील सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने ऐसी जघन्य घटनाओं को अन्जाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर एक बार फिर से जनपद फतेहपुर के नवागन्तुक कप्तान सतपाल अंतिल सर गर्व से ऊंचा कर दिया है साथ ही यह भी बता दिया कि कोई भी  व्यक्ति जघन्य अपराध करने के बाद क्राइम ब्रान्च की नजरों से बच नहीं सकता है स्वाट टीम प्रभारी लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर की सटीक सूचना पर अपनी टीम के साथ आदमपुर घाट के पास मौनीमठ के नजदीक बरगद महुआ के बाग में डकैतों का एक गिरोह इकट्ठा होकर डकैती की योजना बना रहे हैं जहाँ पर क्राइम ब्रांच प्रभारी विनोद मिश्रा ने तीन टीमें बनाकर बरगद व महुआ के बाग मौनीमठ निकट आदमपुर घाट के पास छिपते छिपाते समय लगभग एक बजकर तीस मिनट पर पहुंचे करीब एक घण्टे प्रतीक्षा करने के बाद 06 लोग बरगद के पेड़ के नीचे डकैती डालने के लिए आपस मे योजना बना रहे थे औ...

DlightNews

बाप बेटा की जोड़ी झोलाछाप डॉक्टरों की मिलकर दुकान खोली वीडियो वायरल होने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग मौन धारण किए बैठी हुई है मामला है फतेहपुर जिला के बहुआ ब्लॉक के शाखा गांव का जहां पर बाप बेटा मिलकर एक प्रकार का नर्सिंग होम खोल रखा है जहां पर बाप लोगों का इलाज करता है इंजेक्शन लगाता है और भी दवा का काम करता है साथ में उनका बेटा भी दवा देता रहता है और लड़की हो या औरत या हो आदमी उनका हाथ  पकड़कर बीमारी का पता लगाता है। जोकि जो बीमारी होती है वह बीमारी नहीं बताते इधर-उधर की फर्जी बीमारी बता देते हैं क्योंकि झोलाछाप डॉक्टर है ना ही इनके पास किसी भी चीज का लाइसेंस है नाही कुछ ज्ञान है यह सब लोग लोगों को बेवकूफ बनाकर खाली पैसों की वजह से यह सारा खेल रचा रहे हैं ऐसा ही कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें से डॉक्टर एक शख्स को इंजेक्शन लगा रहा था जोकि अगले दिन उस शख्स के शरीर में इंफेक्शन फैलने लगा तब वह शख्स आकर नजदीकी गाजीपुर सी एस सी अस्पताल में दवा कराई  तब जाकर कुछ राहत मिली। लेकिन वीडियो वायरल होने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग ऐसे डॉक्टरों के ऊपर अपनी निगाह नहीं डाल रहा...

DlightNews

*रिपोर्ट  दीपक सिंह फतेहपुर*  *सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत* *चौफेरवा  मोड़ पर हुआ एक्सीडेंट जिसमें बाइक सवार एक लड़के की हुई दर्दनाक मौत*   *फतेहपुर से अपने गांव जा रहा था लड़का*  *फिसल जाने से अनियंत्रित होकर पलटी बाइक*  *लड़के की सर पर चोट लगने से मौके में दर्दनाक मौत*    *थाना हुसैनगंज क्षेत्र के* *भगला का पुरवा गांव का निवासी था लड़का*  *लड़के का नाम नवीन रैदास 22 वर्ष बताया जा रहा है व पिता का नाम राजेश कुमार रैदास*

DlightNews बीपीमिश्र Gorakhpur

"तक्षशिला" ने स्वयंसेवी संस्थाओं को दिया प्रशिक्षण, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट का हुआ शुभारंभ "प्लानेट-एक्स" के माध्यम से गोरखपुर महोत्सव में किया जाएगा जनसम्पर्क कार्यक्रम मित्रम न्यूज एजेंसी, गोरखपुर। आज दिनांक 27-12-2020 को तक्षशिला की 17 वीं कड़ी का वेविनार के माध्यम से आयोजन किया गया। जिसमें शहर के विभिन्न समाजसेवियों ने भाग लिया। एवं गोरखपुर के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व महपौर श्रीमती सत्या पांडेय मौजूद रही। विशिष्ट अतिथि की भूमिका में बोलते हुए मानव सेवा संस्थान के निर्देशक श्री राजेश मणि जी मौजूद रहे। बताते चलें कि पिछले कुछ महीनों से "तक्षशिला" जिसे हम मित्रम स्कुल आफ सोशल वर्क के नाम से भी जानते हैं कें द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को स्वालंबी बनाने के क्रम में मित्रम परिवार, सीआरसी, गोरखपुर जो कि मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एण्ड वैलफेयर का प्रकल्प है, गोरखपुर जिला प्रशासन एनडीआरएफ,साही ग्लोबल हास्पीटल, होप पैनेशिया मेडीवेयर हास्पीटल, सक्षम संस्थान, के साथ मिलकर एक कार्यशाला का आयोजन कर रहा था। जिसमें 16...

DlightNews

*(((સુરતના ઉધના વિસ્તારના બેફામ બનેલા બુટલેગરો સામે કાર્યવાહી કરવામાં નિષ્ફળ રહેલા ઉધના પોલીસ તેમજ પી.આઈની કામગીરી સામે અનેક સવાલો ઉભા થઇ રહ્યા છે..❓)))* *(((ઉધનાના કહેવાતા બે વહીવટદારોના જોરે બુટલેગરોને હવે ઉચ્ચ પોલીસ અધિકારીઓનો પણ ખૌફ રહ્યો નથી.❓)))* *(((ઉધના વિસ્તારમાં સરેઆમ મોપેડ ગાડી પર ઝહેરીલું કેમિકલ યુક્ત દેશી દારૂ નું ભરણ કરનાર કાનો ઉર્ફે *કાલુ ડુંડી* કોણ કોના ઈશારે ચાલે છે. દેશી દારૂ નું ભરણ ❓)))* *(((ઉધના વિસ્તારમાં ખુલ્લેઆમ દેશી દારૂ નું ભરણ કરનાર કાનો ઉર્ફે કાલુ ડુંડી ને ધારા, ૧૪૪/- પણ લાગતી નથી અને સરકાર દ્રારા નિઘ્ધારીત કરેલા સમય દરમિયાન ૦૯/૦૦, થી ૦૬/૦૦, દરમિયાન ખુલ્લેઆમ ભરણ કરવાની પરવાનગી મળી હોય તેવું નજરે પડી રહ્યું છે. ❓)))* *(((એક વહીવટદારના હાથમાં ઉધના પોલીસ સ્ટેશનનો વહીવટ  તો બીજા વહીવટદારના હાથમાં  ઉચ્ચ અધિકારીઓનો વહીવટ.. ❓)))* *(((ઉચ્ચ અધિકારીઓના નામે મસમોટા વહીવટ કરતો અને બુટલેગરો જેની જય.. જય કાર કરતા થાકતા નથી તેવો વહીવટદાર કોણ.. ❓)))* *(((રોશન, દેવા અને સૂર્યો માંથી કોણ આ વહીવટદારનું ઉઘરાણું સાંભાળે છે..❓)))* *(((ઉધનાના કહેવાતા વહીવટદાર નરેશભાઈ અને ...

DlightNews

आदरणीय हिन्दू हृदयसम्राट माननिय बाला साहेब ठाकरे इनका आदर्श लेकर शिवसेना के माननीय गुजरात राज्य कोर कमिटी माननीय सतीशभाई पाटिल साहेब,विलास  भाई पाटिल ,प्रशांत लोखरे इन्होने विश्वास रखकर मुजे सूरत शहर शिवसेना अध्यक्ष नियुक्त करने पर उनका धन्यवाद व्यक्त करता हु. जो विश्वास उन्होंने मुझपर रखा हे ऐसाही विश्वास कायम रहकर में समाज और लोगोकी सहायता करता रहू ऐसी माँ भवानी से प्रार्थना है. राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे है भगवा धारी, श्री राकेशभाई वाघमारे शिवसेना  सूरत शहर अध्यक्ष

DlightNews

*विधायक धीरज ओझा की सूचना पर रक्तदान संस्थान ने प्रदान कराया रक्त* आज रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ के अध्यक्ष निर्मल पाण्डेय के कुशल निर्देशन में हिंदुस्तान हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार संतोष पाण्डेय जी की सूचना पर राजगंगा नर्सिंग होम प्रतापगढ़ में भर्ती अंकिता पाण्डेय उम्र लगभग 28 वर्ष निवासिनी कपासी, अंतू प्रतापगढ़ जो हिंदुस्तान हिंदी दैनिक समाचार पत्र प्रतापगढ़ के संवाददाता राजेंद्र पाण्डेय जी की बहन हैँ, उनके उपचार हेतु एक यूनिट रक्त तत्काल प्रदान कराया गया। परिजनों ने संस्थाध्यक्ष व समस्त टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोग समाज के लिए एक नई दिशा में कार्य करके जीवनदान देने का कार्य कर रहे हैँ जो अत्यंत सराहनीय है। इसी क्रम में संस्थान के प्रमुख मार्गदर्शक विधायक रानीगंज मा. धीरज ओझा जी की सूचना पर  जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ मे भर्ती  मरीज अर्चना जायसवाल उम्र 48 वर्ष, निवासिनी सदर बाजार, के इलाज हेतु संस्थान द्वारा एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त प्रदान कराया गया। विधायक जी ने रक्तदान संस्थान के सराहनीय कार्यों की प्रसंशा करते हुए कहा कि जी अवस्था में लोग अपने जीविकोपार्जन ह...

DlightNews

जय श्रीमन्नारायण        प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह शैल श्याम पैलेस में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप मोती सिंह ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाया।       अध्यक्ष के रूप में जान मोहम्मद महामंत्री मनीष ओझा चंदन सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष आशुतोष खरे संगठन मंत्री सौरभ शर्मा और प्रकाशन मंत्री बबलू राय ने शपथ लिया।            कार्यक्रम का आयोजन संगठन के संरक्षक गण दिनेश सिंह हरीश सैनी राजीव पांडे द्वारा संपन्न कराया गया था। जिसके चुनाव प्रभारी नीरज श्रीवास्तव रोहित सिंह थे।           कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगम लाल गुप्ता सांसद अभय कुमार धीरज ओझा विधायक राज कुमार पाल विधायक धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास आराधना मिश्रा विधायक के प्रतिनिधि ज्ञान प्रकाश शुक्ला आदि ने पत्रकारिता के इतिहास संगठन के दायित्व पर चर्चा करते हुए अपनी शुभकामनाएं दिया ।     ...

DlightNews

डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज से ब्यूरो चीफ अभिषेक पांडे की खास रिपोर्ट प्रयागराज जिले के  विधान सभा कोरांव मे आज आनंद  भाई पटेल   प्रभारी कोरांव  की अगु आई मे  आम आदमी पार्टी की मीटिंग हुई जिसमें न्याय पंचायत गठन एवं विस्तार पर चर्चा हुई मंडल प्रभारी श्री सोभनाथ भारती के आने को लेकर चर्चा हुई विधानसभा अध्यक्ष पुष्पा देवी जैसल को जिम्मेदारी दी गई चंद्र प्रकाश को विधानसभा महासचिव बनाया गया अभिषेक पांडे को कोरांव ब्लॉक प्रभारी बनाया गया  राम जी प्रजापत को मीडिया प्रभारी बनाया गया इंद्रेश कुमार को अध्यक्ष हरे कृष्ण सिंह उपाध्यक्ष  ओम  प्रकाश उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह सचिव सुधीर सिंह सचिव गंधर्व कुमार को सदस्य गणेश प्रसाद को सदस्य अमरनाथ  को सदस्य बनाया गया जिसमें कोरांव प्रभारी आनंद भाई ने कहा कि हम सबको तन मन लगाकर मेहनत करके आम आदमी पार्टी का पूरे जोश के साथ प्रचार होगा जिससे आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में छा जाए

DlightNews

*नए साल से खुल जाएंगे कई राज्‍यों में स्‍कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्‍थान, जानिये गाइडलाइन* कोरोना के चलते करीब 9 महीनों से बंद स्‍कूल अब धीरे-धीरे खुल रहे हैं। कई राज्‍यों में दिसंबर के दूसरे पखवाड़े के बाद स्‍कूल खुल गए हैं। कॉलेजों की भी कक्षाएं शुरू हो गईं हैं। होस्‍टल भी खुल रहे हैं। अब नए साल में लगभग पूरे देश में स्‍कूल पहले की तरह नज़र आ सकते हैं। 1 जनवरी और 4 जनवरी से स्‍कूल, कॉलेज, कोचिंग एवं प्रशिक्षण संस्‍थान खुलेंगे लेकिन सभी को एक निश्चित गाइडलाइन का पालन करना होगा। बच्चे स्कूल आएं, इसके लिए विद्यालय प्रशासन को अभिभावकों की सहमति लेनी होगी। अगर बच्चा घर से ही पढ़ना चाहता है तो उसकी भी मंजूरी देनी होगी। माता-पिता से बच्चों के स्वास्थ्य के संबध में स्वघोषणा पत्र भी लेना तय किया गया है। भारत भर में धीरे-धीरे स्कूल फिर से खुल रहे हैं, स्कूल अधिकारियों के बीच बढ़ती लागत चिंता का विषय है कि माता-पिता-होस्‍टल जैसी सुविधाओं ’की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनके लिए भुगतान करने को तैयार नहीं हैं। जानिये कहां क्‍या स्थिति है। भारत में 2 मिलियन स्कूल हैं, जिनमें से 60 प्रतिशत सरकारी स्कूल हैं औ...

DlightNews

खबर है up के सुल्तानपुर के सूरापुर बाजार में आज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बरनवाल समाज के पुरोधा युगपुरुष,सूर्यवंशी सम्राट महाराजा अहिबरन जी की जयंती पं श्रीपति मिश्र महाविद्यालय प्रांगण में अपना बरनवाल परिवार समिति के तत्वावधान में धूमधाम से मनाई गई।  महाराजा के जयकारों का उद्घोष करते हुए समाज की एकजुटता और तरक्की पर बल दिया गया। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने अहिबरन जी के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  आद्रिका बरनवाल, खुशी बरनवाल व विधी बरनवाल ने अहिबरन वंदना प्रस्तुत की। जन्मोत्सव में बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। अंशिका,अमूल्या,आराध्या, भूमि,रत्नप्रिया,आरोही,रितिका,कृतिका,श्रेयांसि,शिवा,शिवांस,श्रेयांस,अंश,अभिनव,अवि,प्रखर,तन्मय,कार्तिक,अंशि,नविका, नव्या,वर्तिका,प्रांजल आदि ने भाग लिया। आयोजक अरुन बरनवाल, सुधीर बरनवाल, श्रवण बरनवाल, शीलेश बरनवाल व रविप्रकाश बरनवाल ने कार्यक्रम में शामिल बच्चों सहित स्थानीय प्रतिभाओं का सम्मान कर पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन यशस्वी बरनवाल, निधी बरनवाल...