सासनी : अवैध छुरा सहित गिरफ्तार
द्वारा डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज़ से खास रिपोट - धर्मेन्द्र कुमार हाथरस December 29, 2020
सासनी : कोतवाली पुलिस ने गांव जसराना के शातिर बदमाश राजू उर्फ राजकुमार को गिरफ्तार कर बडी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने शातिर को आम्र्स एक्ट के तहत जेल भेजा है।
एसएचओ गौरव सक्सैना के अनुसार पुलिस कप्तान के आदेशानुसार सीओ के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी धडपकड और अपराध नियंत्रण अभियान के तहत वह मय फोर्स के कस्बा में गश्त पर थे। तभी उन्हें गांव रूदायन की ओर जाने वाले मार्ग पर गांव गदाखेडा में अंबेडकर मूर्ति के निकट एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया जिसे टोकने पर वह भागने लगा। पुलिस ने भी दौड लगाकर भाग रहे व्यक्ति को पकड लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में पुलिस ने एक छुरा बरामद किया। पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम राजू उर्फ राजकुमार पुत्र दलवीर सिंह निवासी गांव जसराना बताया। पुलिस ने जब राजू का अपराधिक इतिहास खंगाला तो अलीगढ के थाना छर्रा, राया, मथुरा, सासनी सहित कई थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे में बंद होना पाया गया। पुलिस ने बताया कि राजू काफी शातिर किस्म का बदमाश है। राजू को पकडने वाली टीम में एसएचओ के साथ चैकी देदामई प्रभारी अवध नारायण द्विवेदी, हैडकांस्टेबिल देवेन्द्र कुमार तथा अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment