*बिंदकी नगर से कोरोना समाप्ति और शुद्धिकरण के लिए किया गया हवन।*
मामला जनपद फतेहपुर के कस्बा बिंदकी के महरहा रोड का है जहाँ पर कोरोना साल 2020 के खत्म होने पर कोरोना की समाप्ति के लिए हवन पूजन कर साल 2020 की विदाई के साथ साथ कोरोना समाप्ति व वातावरण की शुद्धिकरण के लिए हवन का आयोजन अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के बिंदकी नगर अध्यक्ष व बिसलेरी डिस्ट्रीब्यूटर गौरव गुप्ता द्वारा किया गया जिसके पश्चात पूड़ी सब्जी व चाय का भी आम राहगीरों के लिए इंतजाम किया गया गौरव गुप्ता ने बताया कि पूड़ी सब्जी व चाय का वितरण सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक चलेगा इस जलपान कार्यक्रम में दूर दराज से एआये हुए गांव व शहर के लोगों ने भरपेट भोजन व प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर सभासद सोनू सैनी,राजू गुप्ता,निखिल तिवारी,सोमू गुप्ता,सोनू सैनी,राजू गुप्ता,निखिल तिवारी आदि उपस्थित रहे !
Comments
Post a Comment