*महाराज शान्तनु की तपोभूमि संकट मोचन हनुमान मंदिर पर जिले के इकलौते दानवीर गायत्री गंगा परिवार राजगढ़ ने माथा टेक लिया आशीर्वाद*
--------------------------------------------
*प्रतापगढ़*- महाराज शान्तनु की तपोभूमि ऐतिहासिक पौराणिक हनुमान मंदिर मान्धाता में विगत 25 वर्षों की भांति इस वर्ष भी अखंड कीर्तन का पाठ कराकर 25 दिसंबर को होगा विशाल भंडारा, इस मौके पर गायत्री गंगा परिवार के एम0डी0 प्रज्ञा सिंह कोतवाली मांधाता के सामने स्थित तपोभूमि हनुमान मंदिर पर पहुंचकर संकट मोचन हनुमान जी के चरण पर माथा टेक कर आशीर्वाद ग्रहण किया, और संकट मोचन हनुमान जी के इस भंडारे में उन्होंने नगद धनराशि के साथ विशेष सहयोग प्रदान किया, उनके साथ वहां उपस्थित भावी ब्लाक प्रमुख शुशील कुमार शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अवनीश कुमार मिश्रा व मांधाता क्षेत्र के कुछ गणमान्य मौके पर उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment