*भारतीय जनता पार्टी किसान सम्मान समारोह में मांधाता मंडल अध्यक्ष भाजपा विक्रांत सिंह नवीन ने किया अतिथियों व किसानों का भव्य स्वागत*
-------------------------------------------
*प्रतापगढ़*- विकासखंड मांधाता में भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में आयोजित किसान सम्मान समारोह में अतिथियों व किसान भाइयों का भव्य स्वागत किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सदस्य पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह शामिल हुए और क्षेत्र के आए सैकड़ों किसानों ने एक कार्यक्रम में प्रतिभाग लिया, इस कार्यक्रम में जिला परियोजना निदेशक रामचंद्र शर्मा डॉक्टर छोटेलाल पटेल राजेश्वर पटेल ने संबोधित किया भाजपा के मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह नवीन आए हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया इस अवसर पर पशुपालन विभाग, सिंचाई विभाग ने प्रदर्शनी का भी आयोजन विभाग परिसर में किया गया, और किसानों को अभी तक किसान सम्मान निधि प्रदान किया गया,इस कार्यक्रम में आए पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह ने संबोधित करते हुए बताया कि श्रद्धेय अटल जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाने के लिए मांधाता मंडल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ,*वही एक तरफ सरकार के खिलाफ पूरे देश से लेकर प्रदेश तक किसान संघ सरकार की खिलाफत कर रहा है वहीं दूसरी तरफ किसान संघ जिला अध्यक्ष कर रहे हैं किसान बिल के समर्थन में सांसद के साथ मंच साझा, क्या यही है किसान बिल का विरोध, नेताओं के दोहरे चरित्र से पिस रही है जनता, वही दोहरे चरित्र में एक तरफ किसान यूनियन के प्रदेश के पदाधिकारी तथा दूसरी तरफ प्रतापगढ़ जिले के प्रभारी मौजूद रहे, इस मौके पर उपस्थित मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह नवीन के साथ रामकृपाल उर्फ बब्बू पांडे, जिला मंत्री किसान मोर्चा, अरुण शुक्ला जिला मंत्री किसान मोर्चा, कृपाशंकर सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा बाबा अमरनाथ शर्मा शंभू नाथ मिश्रा, उदय बहादुर सिंह चंचल, राधेश्याम मोरी, संतोष मिश्रा निर्भय प्रताप सिंह, जगदीप श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment