मनरेगा के पैसा को लेकर महिला को गाली गलौज किया और मारने दी धमकीमनरेगा के पैसों में और कॉलोनी में लेता है अपना हिस्सा
फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) / दीपक सिंह :- फतेहपुर जिला के गाजीपुर थाने के परसेठा गांव का जहां गांव का प्रधान पति मनरेगा में काम ना करने के बावजूद भी गुड़िया देवी के खातों में पैसा डलवा देता था गुड़िया देवी ने कई बार मना किया था कि आप मेरे खातों में पैसा ना लगवाएं लेकिन मना करने के बावजूद भी प्रधान पति गुड़िया देवी के खाते में मनरेगा का पैसा डलवा देता था जब महिला पैसा नहीं निकलाई तो प्रधान पति गुड़िया देवी को गाली गलौज करने लगा और उसको पकड़ पकड़ के मारने की कोशिश करने लगा । गुड़िया देवी घर में अकेले रहने के चलते डरती रहती है । प्रधान पति के धमकाने के चलते वह अपने बेटी के पास बिंदकी थाने के सेलावन गांव चली गई थी कुछ दिन रहने के बाद फिर वह वापस अपने गांव आई है लेकिन गांव का प्रधान पति गाली गलौज और मारने की धमकी देता रहता है।
Comments
Post a Comment