*बाले के मैदान भूमि पर पड़ी भू* *माफियाओं की नजर*
बाले के मैदान के जमीनजबरिया कब्जा करने की फिराक में भू माफिया
गोरखपुर सैयद सालार गाजी मसूद रहमतुल्ला अलै उर्फऔर बाले मियां की खुली जमीन पर एक बार फिर भू माफियाओं की नजर पड़ी दरगाह सैयद सालार गाजी मसूद रहमतुल्लाह आले बाले के मैदान के दक्षिण हिस्से में खुली जमीन पर तथाकथित भू माफियाओं के द्वारा एक व्यक्ति उन्हें जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है जमीन पर पिलर वह दीवार खड़ी कर रहा है जिसकी सूचना पाते ही सैयद सलार गाजी मकसूद रहमतुल्ला ले के प्रबंधक मूतवल्ली मोहम्मद इस्लाम हाशमी ने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना देते हुए थाना अध्यक्ष तिवारीपुर को एक प्रार्थना पत्र देकर जबरिया सैयद सालार गाजी मकसूद रहमतुल्ला अलै उर्फ बाले मियां की भूमि पर कब्जा करने से मना करने की अपील करते हुए प्रार्थना पत्र दिया बताते चलें कि उक्त जमीन पर सैयद सालार गाजी मसूद रहमतुल्लाह आले का मेला लगता चला आ रहा है पता चला कि बाले मियां के मैदान की जमीन पर पहले भी भू माफियाओं का नजर रही और कब्जा करने के फिराक में लगातार कोशिशें करते रहे समय-समय पर मोहम्मद इस्लाम हाशमी ने सभी भू माफियाओं को कब्जा करने से मना करते रहे परंतु इधर महा 2 माह में दूसरी बार कब्जा करने के लिए भू माफिया वाले के मैदान में जमे हुए हैं
Comments
Post a Comment