Skip to main content

DlightNews


*न्यूज़ अपडेट----*

➡दिल्ली - कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट, यूपी कांग्रेस के प्रिय सिपाहियों, आप लोग जो पदयात्रा निकाल रहे हैं, खेती किसानी की दुर्दशा उजागर कर रहें, गौवंश के साथ हो रहा अनाचार उजागर कर रहें, 
गाय बचाओ, किसान बचाओ का नारा बुलंद कर रहे, दुनिया की कोई भी शक्ति आपको रोक नहीं सकती, किसान हित का सवाल उठाने से रोक नहीं सकती-प्रियंका.

➡दिल्ली - सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, योगी जी आपकी सरकार ने आदेश जारी किया, कि कोई आपके सरकारी स्कूल नहीं देख सकता, या स्कूलों की फोटो नहीं ले सकता, क्या इतने खराब हैं आपके स्कूल, आइये दिल्ली आपको अपने स्कूल दिखाएंगे, स्कूलों के सामने आपकी फोटो भी लेंगे- केजरीवाल.

➡दिल्ली - कल शाम 3 बजे BJP सांसद मनोज तिवारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, किसानों को कृषि कानून के फायदे बताएंगे मनोज.

➡लखनऊ - स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का बयान, ब्रिटेन से लौटे लोगों की कोरोना जांच, 28 नवंबर के बाद लौटे लोगों की जांच, 8 यात्री कोरोना से संक्रमित मिले हैं, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली लैब भेजा, लखनऊ में 3 यात्रियों की लोकेशन नहीं मिली-सिंह.

➡लखनऊ - अमौसी एयरपोर्ट पर नए लाउंज का उद्घाटन, टर्मिनल-2 पर नए लाउंज का उद्घाटन हुआ, नया लाउंज एयरलाइंस-वॉक इन को पूरा करेगा, मुख्य एयरपोर्ट अधिकारी ने उद्घाटन किया, चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर नया लाउंज.

➡लखनऊ - एयरपोर्ट पर यात्री के पास से तमंचा बरामद, मुंबई जाने वाले यात्री के पास से तमंचा मिला, तमंचा और 2 कारतूस बैग से बरामद हुआ, दिव्यांश तिवारी को CISF ने पुलिस को सौंपा, सरोजनी नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.

➡लखनऊ - एटा में अधिवक्ता की पिटाई का मामला, परिवर्तन चौराहे पर बड़ी संख्या में वकील, पुलिस के खिलाफ वकीलों का प्रदर्शन, GPO जा रहे वकीलों को पुलिस ने रोका, अफसर कई थानों की फोर्स के साथ मौजूद.

➡बलिया - मारपीट मामले में कार्रवाई से दोनों पक्ष नाराज, पुलिस कार्रवाई से खफा दोनों पक्ष ने लगाया जाम, थाने के सामने दोनों पक्षों ने किया चक्का जाम, थाने के सामने आवाजाही हुई पूरी तरह ठप, पुलिस दोनों पक्षों को समझाने में लगी, सहतवार थाना परिसर के सामने का मामला.

➡अमेठी - डिप्टी सीएम केशव ने लोकार्पण,शिलान्यास किया, परियोजनाओं लोकार्पण,शिलान्यास किया गया, PWD विभाग की 67 विकास कार्य योजनाएं, 7958.46 लाख रुपए की 67 विकास योजनाएं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मोहसिन रजा रहे मौजूद.

➡बुलंदशहर- मिट्टी की ढांग गिरने से 5 महिलाएं दबीं, रेस्क्यू कर एक महिला को निकाला गया, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया, 4 महिलाओं के और दबे होने की खबर, मौके पर राहत बचाव का कार्य में जुटे लोग, थाना नरसेना क्षेत्र के गांव ढलना की घटना.

➡बांदा- नगर पालिका के सफाई कर्मचारी अनशन पर, कर्मचारियों ने आमरण अनशन शुरू किया, लंबे समय से संघर्ष कर रहे सफाई कर्मचारी, अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की, सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार की घोषणा की, नगर पालिका परिषद बांदा का मामला.

➡बलरामपुर - उतरौला में आक्रोशित वकीलों ने किया हंगामा, जुलूस निकाल कर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, आक्रोशित वकील सड़क जाम कर धरने पर बैठे, एटा में वकील की पिटाई का कर रहे विरोध, प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग.

➡वाराणसी- नए कृषि कानून के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ NSUI ने किया प्रदर्शन, कृषि मंत्री का पुतला फूंकने की कोशिश की गई, पुलिस और NSUI कार्यकर्ताओ में हुई झड़प, नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग की.

➡ग्रेटर नोएडा- एक और गैंगस्टर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने गैंगस्टर की जब्त की एसयूवी कार, लगभग 15 लाख की चल संपत्ति की कुर्क, गाजियाबाद के रिस्तल गांव से कार बरामद, जारचा पुलिस ने गैंगस्टर के तहत की कुर्क.

➡हापुड़- रेकी कर लूट करने वाले गिरोह का खुलासा, गिरोह के 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार, 2 बाइकों, 3 तमंचे, कारतूस, मोबाइल बरामद, 38,300 की नकदी भी पुलिस ने की बरामद, हापुड़ कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी.

➡कानपुर - नए करोना स्ट्रेन को लेकर महानगर में अलर्ट, थानेवार जारी की गई ब्रिटेन से लौटे लोगों की सूची, थानेदार ब्रिटेन से लौटे लोगों की कर रहे तस्दीक, 8 लोगों के लापता होने से मचा हुआ है हड़कंप.

➡हरदोई- व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, संदिग्ध परिस्थिति में पड़ा मिला शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लोनार के ग्राम मेहदियारपुर की घटना.

➡बुलंदशहर - बुलंदशहर में मिट्टी की ढांग गिरने से हादसा, मलबे में दबकर महिलाओं समेत 3 की मौत, 2 महिलाओं समेत 3 की मलबे में दबकर मौत, 2 महिलाओं और एक बच्ची की दर्दनाक मौत, रेस्क्यू कर तीनों के शव बाहर निकालने गए, मौके पर राहत बचाव का कार्य में जुटे लोग, थाना नरसेना क्षेत्र के गांव ढलना की घटना.

➡झांसी - 25 हजार का इनमी पवन यादव गिरफ्तार, घेराबंदी कर पुलिस ने किया गिरफ्तार, रक्सा थाने के सिमरा नहर से गिरफ्तारी, हत्या लूट की वारदातों में वांछित था पवन.

➡गोंडा - 3 दिन से लापता किशोर का मिला शव, पेड़ से लटका शव देख इलाके में सनसनी, परिजनों ने लिखाया था अपहरण का मुकदमा, परसपुर थाना क्षेत्र के चंदापुर गुरेटी का मामला.

➡मुजफ्फरनगर - VIP इलाके में दवाई फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, 3 मजदूर और 1 महिला गंभीर रूप से घायल, डीएम आवास के पीछे ब्लॉस्ट से मचा हड़कंप, फैक्ट्री में ब्लास्ट से बिल्डिंग हुई धराशायी, फायर NOC के बिना चल रही थी फैक्ट्री, नगर कोतवाली के अंबा बिहार का मामला.

➡गोरखपुर - छात्रावास खाली करने के विरोध में गोरखपुर विश्विद्यालय के छात्रों ने दिया धरना, 27 दिसम्बर तक छात्रावास करने का है निर्देश, परास्नातक और विधि के छात्रों ने दिया धरना, प्रसाशनिक भवन के सामने धरने पर बैठे छात्र, कुलपति को मौके पर बुलाने की कर रहें मांग.

➡कुशीनगर - मछली कारोबारी की हत्या का खुलासा, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त हथियार और डंडा बरामद, 500 रुपए के लेनदेन में हुई थी हत्या, कसया के मिल्की पुल के पास का मामला.

➡सीतापुर - रोडवेज़ बस ने छात्र को कुचला, छात्र की मौके पर दर्दनाक मौत, चालक बस लेकर मौके से फरार, बिसवां थाना इलाके का मामला.

➡बलरामपुर - महिला का शव मिलने से सनसनी, खेत में पड़ा मिला महिला का शव, मायके पक्ष ने पति पर लगाया हत्यारोप, सादुल्लानगर थाना क्षेत्र का मामला.

➡मुरादाबाद - प्रेम जाल में फंसाकर युवती से दुष्कर्म, युवती का बनाया अश्लील वीडियो, 6 माह से युवती को कर रहा परेशान, पीड़िता ने पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला.

➡मैनपुरी - मुआवजा न मिलने पर टावर पर चढ़ा युवक, खेत में लगे टावर का नहीं मिला मुआवजा, आत्महत्या करने के प्रयास में टावर पर चढ़ा, इंजीनियर पर धमकी और अभद्रता का आरोप, 4 दिन पूर्व ठेकेदार ने थाने में कराया था बंद, पीड़ित किसान की 8 बीघा फसल हो चुकी बर्बाद, बिजली लाइन टावर लगने में फसल हुई बर्बाद, किशनी चौराहे के पेट्रोल पंप के पास की घटना.

➡अलीगढ़ - बिना दूल्हे के दुल्हन के घर पहुंची बारात, रेप के मामले में सुलह को लेकर हो रही शादी, दुल्हन ने पुलिस से की पूरे मामले की शिकायत, हरदुआगंज इलाके के औरंगाबाद से गई थी बारात, गांधीपार्क इलाके में गेस्ट हाउस में पहुंची बारात, दुल्हन के परिजन और दूल्हा पक्ष की मिलीभगत, पीड़ित दुल्हन ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार.

➡महोबा - गुलाबी गैंग की कमांडर फरीदा बेगम ने डीएम से की मुलाकात, सैकड़ों महिलाओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची, छात्रों पर लगे झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग, डीएम ने सोमवार कार्रवाई का दिया आश्वासन, महोबा जिला कलेक्ट्रेट परिसर का मामला.

➡बिजनौर - तेज रफ्तार रोडवेज बस पेड़ से टकराई, बस सवार लगभग 25 यात्री हुए घायल, 4 यात्री गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर, कोतवाली शहर के स्वाहेड़ी इलाके की घटना.

➡अमेठी - केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान, अब रायबरेली हमारी होगी, मुझे 2014 में प्रताड़ित किया गया, कांग्रेस का ये जुल्म लगातार जारी, इतना मत सताओ,अभी अमेठी छीनी है, अब 2024 में रायबरेली छीनेंगे – स्मृति ईरानी.

--

Comments

Popular posts from this blog

DlightNews रिपोर्ट जालम गाडरिया

आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी।  कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...

DlightNews

थाना खुदागंज के ग्राम पंचायत जलालपुर में संदिग्ध परिस्थियों के चलते किया गया सरदार रंजीत सिंह उर्फ राजा का मर्डर पुलिस टीम कर रही है जांच -------------+----------------------------------------------------------------  थाना खुदागंज के ग्राम पंचायत जलालपुर तहसील तिलहर जिला शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश में कल रात्रि लगभाग 12 से 2:00 बजे बजे के बीच सरदार रंजीत सिंह उर्फ़ राजा का सन्दिग्घ परिस्थितियों में अज्ञात लोगों ने लोहे की राडे तथा लाठि दंदों से पीट कर हत्या कर दी गई राजा बहुत ही सरल स्वभाव का बा मिलनसर लड़का था उसके परिवार वालों से बातचीत करने के बाद बताया गया कि उसकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी से बुरी थी लेकिन फिर भी किसी ने उसके साथ बहुत ही निंदनीय व्यवहार किया हमारा बेटा हम सबको छोड़ कर चला गया है रंजीत सिंह की बीवी बच्चों का भी रो रोकर बुरा हाल है ये घाटना हर किसी के दिल को झकझोर रही है रिपोर्ट लिखने तक घटना का खुलासा थाना खुदागंज पुलिस नहीं कर सकी पुछने पर SHO खुदागंज सत्य प्रकाश के द्वारा बताया गया कि घाटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा हमारा पूर...

UPI details

  Name - Dilip Kumar UPI Handle - 7300992392@ptyes