नेत्र शिविर मैं सैकड़ों मरीजों का हुआ परीक्षण 25 मरीज ऑपरेशन के लिए चयनित
फतेहपुर/अमौली| विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढ़वां में विशाल नेत्र शिविर का आयोजन कल गुरुवार को किया गया| कानपुर महानगर से बिमला आई केयर एंड ऑप्टिकल्स क्लीनिक के डॉक्टर गोविंद सिंह प्रजापति ने पहुंचकर सभी मरीजों का परीक्षण किया| लगभग एक सैकड़ा से ऊपर मरीजों का परीक्षण हुआ जिसमें मोतियाबिंद समलबाई परवल नाखूना आदि की जांच डॉक्टरों की टीम ने की| शिविर में पहुंचे मरीजों की जांच के पश्चात लगभग 25 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया| समय रहते शिविर पुनः आगामी रविवार को लगेगा जिसमें पूर्ण रूप से अन्य जांचे भी की जाएंगी इसके पश्चात सभी मरीज निशुल्क ऑपरेशन के लिए भेजे जाएंगे| शिविर प्रातः 10:00 बजे से सायं काल 4:00 बजे तक चलता रहा| इस मौके पर शिविर के आयोजन करता युवा विकास समिति के ब्लॉक अध्यक्ष वैभव अवस्थी एचके साहू पंकज मिश्रा रंजीत कुमार चौधरी रामकुमार एवं ब्रह्मदेव आश्रम के महंत बाबा सीताराम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे|
Comments
Post a Comment