प्रेस विज्ञप्ति
कोविड़ नियमो का पालन करते हुए सी.आर.सी. गोरखपुर ने महाराणा प्रताप बालिका इण्टर कालेज में किया जागरूकता कार्यक्रम
समेकित क्षेत्रीय कौषल विकास, पुनर्वास एंव दिव्यांगजन सषक्तीकरण केन्द्र गोरखपुर ( सी.आर.सी. ) ने कोविड़ प्रोटोकाल का पालन करते हुए स्थानीय महाराणा प्रताप बालिका इण्टर कालेज में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर सी.आर.सी.गोरखपुर के सहायक प्राध्यापक श्री राजेष कुमार, नैदानिक चिकित्सा विभाग, श्री राजेष यादव, पुनर्वास अधिकारी, श्री नागेन्द्र पाण्डेय, विषेश षिक्षक तथा विकासात्मक चिकित्सक श्री संजय सिंह और कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती कृश्णा चटर्जी आदि मौजूद रहीं। टीम सी.आर.सी. ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को देखते हुए यह कार्यक्रम स्कूल के बच्चों के साथ किया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके। इसमें लगभग 70 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सहायता हेतु भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही हेल्प लाइन किरण के बारे में बताया गया कि कोई भी व्याक्ति 24 घंटे इस हेल्प लाइन पर फोन करके सहायता प्राप्त कर सकता है। सी.आर.सी. विषेशज्ञ दल बताया कि अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के लिए संतुलित खान-पान तथा संतुलित आचार-व्यवहार की जरूरत है।
Comments
Post a Comment