''तक्षशिला के मंच से मायका प्रथा का हुआ शुभारंभ "
-''-तक्षशिला के प्रयास से होगा एक नये समाज का निर्माण। "--
कमलेश पासवान
मित्रम न्यूज एजेंसी 20-दिसम्बर-2020 गोरखपुर।
बात शहर की श्रृंखला 16की कडी में इस बार प्रशासन द्वारा चलायी जा रही, विभिन्न योजनाओं पर खुलकर परिचर्चा हुई जिसे मित्रम स्कुल आफ सोशल वर्क ,जिसे हम तक्षशिला के नाम से भी जानते हैं कें द्वारा जनजागरण हेतु हर सप्ताह में रविवार को आयोजित किया जाता है, जिसकी हर कडी मे कुछ नया होता है इसी क्रम में इस बार स्वास्थ्य योजनाओं पर परिचर्चा करते हुए, प्रथम वक्ता के रूप में बोलते हुए डिस्टिक प्रोग्राम मैनेजर श्री पंकज आन्नद जी ने, 102,108,मातृ बन्दना योजना एवं सुरक्षित मातृत्व दिवस पर प्रकाश डालते हुए यह बताए बताऐ कि 9जनवरी को गर्भवती महिलाओं के लिए सी एच सी पी एच सी पर लाकर निशुल्क सभी जांचें होती है ताकि जच्चा एवं बच्चा पुरी सुरक्षित रहे इसी तरह सरकार हर वर्ष विभिन्न तरह की सुविधाएं देने के लिए कटिबद्ध है जिसमें आर्थिक सहयोग भी शामिल हैं। मित्रम परिवार से जुडकर कोई भी इन योजनाओं की जानकारी 9696305054 पर,मित्रम हेल्प लाइन नम्बर 9696305054 पर फोन कर के निशुल्क प्राप्त कर सकताहै।
अगली वक्ता के रूप में श्रीमती सुनीता पटेल जी जो स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं , उन्होंने स्वच्छता एवं टीकाकरण पर विशेष परिचर्चा की। उन्होंने कोविड मरीजों हेतू विशेष रूप से प्लाज्मा की आवश्यकता पर प्रकाश डाली एवं इस पर कार्य करने हेतू स्वयं सेवी संस्थाओं से भी आग्रह की साथ ही वो कंट्रोल रूम से भी इस कार्य को करने हेतु आश्वासन दी ,हर मरीज को बचाना उनकी पहली प्राथमिकता है
कार्यक्रम के मुख्य भुमिका में सम्मिलित होकर, बाँसगाँव के सांसद कमलेश पासवान जी ने तक्षशिला के प्रयासो का खुलकर प्रशंसा किया, एवं तक्षशिला के साथ मिलकर एक बेहतर समाज की न्यू रखने की बात कही। उन्होंने कहां सरकार हर क्षेत्र में वेहतर प्रयास कर रही है सभी सुविधाओं का जनता को अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए और साथ ही जनपद को स्वच्छ बनाने में सभी को अपना योगदान देना चाहिए
इसी कडी में अगली वक्ता के रूप में महिला शक्ति केन्द्र एवं महिला कल्यान विभाग से डिस्टिक क्वारडिनेटर के पद पर कार्यरत राशी कौशिक जी ने महिलाओं के विकास के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला, एवं प्रशन काल के दौरान तलाक सुदा मानसिक रूप से कमजोर हो चुकी, महिलाओं के पुनर्वास के लिए तक्षशिला कें मंच को आगे आने का आह्वान किया।
इसी क्रम में तक्षशिला के परम्पराओ का निर्वाह करते हुए तक्षशिला के सचिव दीप जी ने मुख्य अतिथि, वक्तागण एवं स्रोतागणो का अभिनन्दन एवं बन्दन किया एवं साथ ही सनातन काल से चली आ रही मायका परम्परा को पुनः स्थापित करने का शुभारंभ किया , साथ ही महिलाओं के जागरण के लिए, आई बो जानॅ एवं हू एम आई नामक योजनाओं का भी शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम अपने निर्धारित समय से अमृता जी के कुशल संचालन में गायत्री मंत्र के द्वारा जिसके बाद उन्होंने रागिनी हेल्प लाइन के द्वारा महिलाओं के पुनर्वास पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से अनु सिंह ,रश्मि मिश्रा नीतू गिरी, सुची चतुर्वेदी, सुभ्रा विद्या, अफाक खान अहमद जी ,रामेश्वर जी,दिनेश मिश्रा, अस्तूती सिंह, अर्चना मेदवार,जितेन्द्र श्रीवास्तव, मणी जी , आन्नदा ढोरढ ,आरव राव,अमरनाथ जयसवाल, सुची चतुर्वेदी, करन चौहान, पुजा डारीआदि गणमान्य लोगों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के आयोजन कमेटी में मित्रम परिवार, सी आर सी गोरखपुर, जिला प्रशासन,मेडिवर हास्पीटल, होप पैनेशिया,रेक्स फाउंडेशन, अल्पाइन फाउंडेशन, हेरिटेज फाउंडेशन, समाधान वैलफेयर फाउंडेशन ,सुयश वैलफेयर फाउंडेशन, सेवा संस्थान आदि का विशेष योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment