प्रकाशनार्थ
दिनांक_25/12/2020
*यू मरो की तिरंगा नसीब हो मुझको____मिन्नत गोरखपुरी*
*साहित्य में दिए गए अपने योगदान के लिए लंबे समय तक याद किए जाएंगे अटल बिहारी वाजपेयी_ओसामा खान*
गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी के तत्वावधान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर पर बुद्ध पीजी कॉलेज भान्ते हाल कुशीनगर में एक कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह का। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि ओसामा खान ने कहा कि साहित्य में दिए गए अपने योगदान के लिए अटल बिहारी वाजपेई लंबे समय तक याद किए जाएंगे।
धराधाम के संस्थापक व निर्देशक डॉ सौरभ पांडे ने कहा कि और कुछ पार्टी से ऊपर उठकर के लोगों के दिलों में घर करते थे।
विशिष्ट अतिथि सज्जाद अहमद ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई एक राजनीतिक व्यक्ति होने के साथ-साथ बेहतरीन कवि और मार्गदर्शन दें। इस अवसर पर शशि राय, डॉ सीमा त्रिपाठी, राधा विनोद राय, आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम के आयोजक राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के राष्ट्रीय प्रवक्ता व समाजसेवी व शायर मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को मंच प्रदान करना है।
कार्यक्रम की संयोजिका भावना दिवेदी ने बताया कि डॉक्टर सौरभ पांडे ,सज्जाद अली, अरशद अहमद, ओसामा खान, इरफान मुगल, सरताज अंसारी, रहीम कुरैशी, डॉ सीमा त्रिपाठी आदि को अटल नागरिक सम्मान 2020 से सम्मानित किया गया।
मंच का संचालन करते हुए मिन्नत गोरखपुरी पंक्तियां पढी लोगो ने खूब तालियां बजाई।
दिया बनो तो पतिंगा का नसीब हो मुझको
यू मरु की तिरंगा नसीब हो मुझको।
शैलेंद्र सिंह ने पढ़ा____
रूप का दर्प यौवन सजाता रहे।
मन का पंछी प्रणय गीत गाता रहे।।
भावना द्विवेदी ने पढ़ा.......
वो तेरा छोड़ के जाना मुझे अब याद नहीं है।
लौट के देख ले दुनिया मेरी बर्बाद नहीं है।।
वसीम मजहर गोरखपुरी ने पढ़ा____
ये चांद तारे भी मुझ से लिपट के बैठे हैं
वो मेरे पहलू में जबसे सिमट के बैठे हैं
मुजीब सिद्दीकी मौज ने पढ़ा__
हम नए फैशन में नंगे हो गए
बोरिये से तन छुपाना ठीक था
साथ ही साथ डा रामकृपाल राय, अनीता पाल सिंह, डॉक्टर चारूसीला सिंह, सबरी निजाम, ब्यूटी दुबे, आमोद त्रिपाठी आदि काव्य पाठ किया।
कार्यक्रम के सह संयोजक वसीम मजहर गोरखपुरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर रहीम कुरैशी, आयुष तिवारी, पंकज राय,अमन सिंह, ममता मणि, निगम मौर्य, गौतम पांडे ,गुरु पांडे आदि उपस्थित रहे।
भावदीय
भावना दिवेदी
कार्यक्रम संयोजिका
Comments
Post a Comment