*नए साल से खुल जाएंगे कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, जानिये गाइडलाइन*
कोरोना के चलते करीब 9 महीनों से बंद स्कूल अब धीरे-धीरे खुल रहे हैं। कई राज्यों में दिसंबर के दूसरे पखवाड़े के बाद स्कूल खुल गए हैं। कॉलेजों की भी कक्षाएं शुरू हो गईं हैं। होस्टल भी खुल रहे हैं। अब नए साल में लगभग पूरे देश में स्कूल पहले की तरह नज़र आ सकते हैं। 1 जनवरी और 4 जनवरी से स्कूल, कॉलेज, कोचिंग एवं प्रशिक्षण संस्थान खुलेंगे लेकिन सभी को एक निश्चित गाइडलाइन का पालन करना होगा। बच्चे स्कूल आएं, इसके लिए विद्यालय प्रशासन को अभिभावकों की सहमति लेनी होगी। अगर बच्चा घर से ही पढ़ना चाहता है तो उसकी भी मंजूरी देनी होगी। माता-पिता से बच्चों के स्वास्थ्य के संबध में स्वघोषणा पत्र भी लेना तय किया गया है। भारत भर में धीरे-धीरे स्कूल फिर से खुल रहे हैं, स्कूल अधिकारियों के बीच बढ़ती लागत चिंता का विषय है कि माता-पिता-होस्टल जैसी सुविधाओं ’की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनके लिए भुगतान करने को तैयार नहीं हैं। जानिये कहां क्या स्थिति है। भारत में 2 मिलियन स्कूल हैं, जिनमें से 60 प्रतिशत सरकारी स्कूल हैं और बाकी निजी स्कूल और बिना मान्यता प्राप्त संस्थान हैं।
*बिहार में चार जनवरी से खुलेंगे शिक्षण संस्थान*
बिहार में चार जनवरी से खुल रहे स्कूल, कॉलेज व कोचिंग संस्थानों के लिए शिक्षा विभाग ने गुरुवार को गाइडलाइन जारी कर दिया है। एक दिन में केवल पचास फीसद विद्यार्थी ही कक्षा में उपस्थित होंगे। शेष पचास फीसद अगले दिन आएंगे। कोरोना प्रोटोकॉल के अन्य इंतजाम व बस से पहुंचने वाले विद्यार्थियों के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है। गाइडलाइन सरकारी के साथ-साथ निजी विद्यालयों पर भी लागू होगी। नौवीं से बारहवीं तक क्लास चार जनवरी से चलेंगी जबकि शेष कक्षाएं अठारह जनवरी से खुलेंगी।
*यह होगी गाइडलाइन*
विद्यालय के शिक्षकों को कोविड संक्रमण से रोकथाम के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों को माध्यम से दो-दो मास्क दिए जाएंगे। इसी तरह कोचिंग संस्थानों को खोलने के लिए कोविड से रोकथाम को अपनाए जाने वाले प्रोटोकॉल की शर्त माननी होगी। विद्यालय व शिक्षण संस्थान के पूरे परिसर को सैनिटाइज करना होगा। फर्नीचर, पानी टंकी, बाथरूम व प्रयोगशाला आदि की सफाई करानी होगी। डिजिटल थर्मामीटर, सैनिटाइजर व साबुन आदि की व्यवस्था सुनिश्चत करनी होगी।
Comments
Post a Comment