*विकासखंड मांधाता के प्रधानों के विदाई समारोह पर गुडुरू प्रधान सुभाष चंद शर्मा को गुडुरू की जनता माल्यार्पण करके किया भावपूर्ण स्वागत*
-----------------------------------------
*प्रतापगढ़*-विकासखंड मांधाता के प्रधानों के विदाई समारोह पर ग्राम प्रधान सुभाष चंद शर्मा को गुडुरू ग्राम सभा की जनता ने प्रधान सुभाष चंद्र शर्मा के बीते 5 वर्ष के कार्यों को सराहते हुए माला पहनाकर स्वागत किया, जिस तरह श्री राम राक्षसों को मार कर वापस अयोध्या लौट कर वापस आए थे उस समय अयोध्या की प्रजा दीपक जलाकर खुशियों का इजहार किया था आज वही समय गुडुरू प्रधान सुभाष चंद शर्मा का है की गुडुरु की जनता उनके दरवाजे पर इकट्ठा होकर न माखो से विदाई किया, उनके द्वारा 5 सालों में किए गए कार्यों का गुडुरू की जनता ने साधुवाद दिया, और ईश्वर से प्रार्थना किया की यह आने वाला 5 सालो का समय भी कर्मठ शील, जुझारू, प्रधान सुभाष चंद शर्मा के पास ही रहे ।
Comments
Post a Comment