प्रेस विज्ञप्ति
28 दिसम्बर 2020 को छोटे मानसिक मन्द बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाने हेतु सी.आर.सी. गोरखपुर में आयोजित होगा कैम्प।
समेकित क्षेत्रीय कौषल विकास, पुनर्वास एंव दिव्यांगजन सषक्तीकरण केन्द्र गोरखपुर ( सी.आर.सी. ) में 28 दिसम्बर 2020 कोविड़ प्रोटोकाल का पालन करते हुए एक षिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें छोटे खास करके 0 से 06 वर्श के मानसिक मन्द बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाया जाएगा। गोरखपुर के जिलाधिकारी महोदय श्री के विजयेन्द्र पाण्डियन के निर्देष पर जिला प्रषासन गोरखपुर के सहयोग से इस षिविर का आयोजन किया जा रहा है। सी.आर.सी. की पहल पर मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय ने इस कैम्प हेतु अपने यहां से मेडिकल बोर्ड के दो डाक्टरों को कैम्प में अपनी सेवाएं देने के लिए अनुमति प्रदान कर दिया है। जिन लोगों को अपना प्रमाण पत्र बनवाना है उनको 28 दिसम्बर 2020 को सुबह 10 बजे सीतापुर आई हास्पिटल स्थिति सी.आर.सी. में अपने बच्चे के साथ आना होगा साथ में बच्चे की फोटो भी लानी होगी। बच्चे या माता-पिता में से किसी का आधार कार्ड भी लाना होगा। बतादें कि सी.आर.सी. प्रमाण-पत्र बनने के बाद छोटे बच्चों को टी0एल0एम0 िकट भी प्रदान करेगा जो कि मानसिक मंद बच्चों को पढ़ने लिखने में मददगार होती है। भारत सरकार की एडिप स्कीम के तहत यह टी0एल0एम0 किट दिव्यांग बच्चों को निःषुल्क प्रदान की जाती है।
Comments
Post a Comment