प्रकाशनार्थ
दिनांक_20/12/2020
*कल्कि धाम के पीठ और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन का जिला कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) के सदस्यों ने किया गोरखपुर में भव्य स्वागत*
कल्कि धाम के उत्तराधिकारी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन का कुशीनगर महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए जाते समय जिला कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) गोरखपुर के सदस्यों ने सहजनवा बाईपास पर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कांग्रेस कमेटी राशिद अली अंसारी एवं जिला अध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) के जिला कांग्रेस कमेटी शाहरुख खान के संयुक्त नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। सहजनवा बाईपास के पास आचार्य प्रमोद कृष्णम जी को फूल मालाओं के साथ गुलपोशी की गई एवं उन्हें साल भेंट करके बाबा गुरु गोरखनाथ की धरती पर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कांग्रेस कमेटी राशिद कलीम अंसारी ने कहा कि आचार्य प्रमोद कृष्णम जी हिंदू मुस्लिम एकता के जीता जागता उदाहरण है।वह हमेशा सद्भावना को बनाए रखने के लिए काम करते हैं यह उनकी विशेषता है और यही हमारे भारत देश के आत्मा है।
इस अवसर पर ई.मो.मिन्नतुल्लाह, डॉक्टर के शर्मा, अरशद अहमद, भावना दिवेदी, इज्जत गोरखपुरी,सानू ,नदीम, मो.आकिब उपस्थित रहे।
भावदीय
राशिद करीम अंसारी
प्रदेश सचिव
Comments
Post a Comment