*यह साल कोरोना (Corona) के साये में भले ही बीता हो, लेकिन नया साल रेल यात्रियों के लिए एक खुशखबरी (Happy News) लेकर आ रहा है। नए साल में आपको अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट (Waitlisted ticket) टिकट के बजाए आरएसी (RAC) या कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) मिलेंगे। ऐसा इसलिए होगा, क्योंकि हर गाड़ियों में करीब सवा सौ बर्थ (Bearths) की क्षमता बढ़ने जा रही है।
*नए साल में 200 से भी अधिक ट्रेन में लगेंगे ये कोच*
रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने जो योजना बनाई है, उसके मुताबिक दिसंबर 2021 तक देश भर के 68 रेलवे डिविजनों की 200 से अधिक ट्रेनों में पारंपरिक आईसीएफ कोच (ICF Coach) को निकाल कर उसमें एलएचबी कोच (LHB Coach) लगा दिए जाएंगे। यदि एलएचबी कोच वाली कोई ट्रेन हो तो उसके 24 कोच वाली एक ट्रेन में औसतन 1160 बर्थें होती हैं। ऐसा इसलिए कि हर स्लीपर और एसी थ्री डिब्बे में 8 अतिरिक्त बर्थ तो एसी 2 डिब्बे में 6 अतिरिक्त बर्थ होते हैं। रेलवे का हिसाब है कि एक ट्रेन में यदि एलएचबी कोच लगाया जाए तो उसमें औसतन 128 बर्थ बढ़ जाती हैं। यदि 200 ट्रेनों में नए कोच लगाए जाएंगे तो इन ट्रेनों में कुल 25,600 बर्थ की बढ़ोतरी हो जाएगी।
Comments
Post a Comment