*डकैती करने वाले गिरोह का स्वाट व सर्विलांस टीम ने किया सफल अनावरण।*
फतेहपुर जनपद का है जहाँ पर आये दिन लूट,चोरी नकबजनी,डकैती जैसी आपराधिक घटनाएं चरम पर थीं जिसे जनपद फतेहपुर के क्राइम ब्रान्च प्रभारी विनोद मिश्रा व सर्विलांस प्रभारी सुनील सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने ऐसी जघन्य घटनाओं को अन्जाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर एक बार फिर से जनपद फतेहपुर के नवागन्तुक कप्तान सतपाल अंतिल सर गर्व से ऊंचा कर दिया है साथ ही यह भी बता दिया कि कोई भी व्यक्ति जघन्य अपराध करने के बाद क्राइम ब्रान्च की नजरों से बच नहीं सकता है स्वाट टीम प्रभारी लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर की सटीक सूचना पर अपनी टीम के साथ आदमपुर घाट के पास मौनीमठ के नजदीक बरगद महुआ के बाग में डकैतों का एक गिरोह इकट्ठा होकर डकैती की योजना बना रहे हैं जहाँ पर क्राइम ब्रांच प्रभारी विनोद मिश्रा ने तीन टीमें बनाकर बरगद व महुआ के बाग मौनीमठ निकट आदमपुर घाट के पास छिपते छिपाते समय लगभग एक बजकर तीस मिनट पर पहुंचे करीब एक घण्टे प्रतीक्षा करने के बाद 06 लोग बरगद के पेड़ के नीचे डकैती डालने के लिए आपस मे योजना बना रहे थे और कहने लगे कि और लोग नहीं आ पाए हैं हम 06 ही काफी हैं कोई अच्छा बड़ा घर देखकर डकैती डालेंगे इसी बीच प्रभारी निरीक्षक द्वारा डकैत को ललकारते हुए कहा कि तुम लोग अपने हाथ ऊपर कर दो पुलिस ने तुम लोगों को चारो तरफ से घेर लिया है तभी डकैतों ने जान से मारने की नियत से समस्त टीमों पर फायर कर दिया जिसके बाद आवश्यक बल प्रयोग व घेराबन्दी कर 06 डकैतों को बरगद के पेड़ के नीचे से रात्रि के समय पकड़ लिया पकड़े गए व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से बरामदशुदा 03 अदद तमंचा देशी 315 बोर नाजायज व 04 अदद जिन्दा कारतूस,02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 20,500 रुपये नगद के साथ 01 मोबाइल फोन ओप्पो,दो जोड़ी चांदी की पायल,03 अदद चांदी के सिक्के,एक आधार कार्ड,05 अदद चांदी के एलआईसी के सिक्के बरामद हुआ जिस पर अभियुक्त राजेश उर्फ राजाराम उर्फ बोदा पुत्र कुंजीलाल सोनकर उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम आधारपुर थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर,अजय सोनकर पुत्र ओमप्रकाश सोनकर उम्र 22 वर्ष निवासी शिवपुर थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर,अंगद सोनकर पुत्र कंधई सोनकर उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम आधारपुर थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर,रमेश पासी पुत्र रामपाल उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कुठली थाना हथगांव जनपद फतेहपुर,राजकपूर उर्फ कपूर पुत्र रामस्वरूप सोनकर उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम आधारपुर थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर,अनिल उर्फ पाण्डेय पुत्र पृथ्वीपाल रैदास उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पूरेमीतन थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया इस मौके पर स्वाट टीम प्रभारी विनोद मिश्रा,सर्विलांस प्रभारी सुनील सिंह,का0 सनद,हे0 का0 राजेश सिंह,का0 जावेद,का0 इन्द्रजीत यादव,का0 अतुल त्रिपाठी,का0 विपिन मिश्र,का0 अजय पटेल,का0 रविशंकर आदि उपस्थित रहे !
Comments
Post a Comment