*नवभारत निर्माण ट्र्स्ट व सामुदायिक विकास समिति के द्वारा मनाई गई पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गी अटल बिहारी बाजपेयी जी की 96वी जयंती ।*
अटल बिहारी बाजपेयी जी के 96वे जयंती पे नवभारत निर्माण ट्रस्ट व सामुदायिक विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में संस्था के कार्यलय तुरहाबागी शिव मंदिर के सामने, राजेंद्रनगर,गोरखनाथ गोरखपुर में दीप प्रज्ज्वलन कर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई जिसमे विक्रमादित्य नरायण सिंह,हफ़ीज़,मुर्शीद,आकाश कुमार,किशन वर्मा,अमित आदि मौजूद रहें ।आयोजन कर्ता विक्रमादित्य नारायण सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गी अटल बिहारी वाजपेयी जी देश के एकमात्र ऐसे राजनेता थे , जो चार राज्यों के छह लोकसभा क्षेत्रों की नुमाइंदगी कर चुके थे। उत्तर प्रदेश के लखनऊ और बलरामपुर, गुजरात के गांधीनगर, मध्यप्रदेश के ग्वालियर और विदिशा और दिल्ली की नई दिल्ली संसदीय सीट से चुनाव जीतने वाले वे एक ऐसा राजनेता रहे जो अपनी पार्टी के साथ ही सभी दलों के प्रिय नेता थे। भारत के राजनीतिक इतिहास में अटल बिहारी वाजपेयी जी का संपूर्ण व्यक्तित्व शिखर पुरुष के रूप में दर्ज है। उनके भाषण के सभी कायल रहे हैं। जब वो सदन में बोलते थे तो हर कोई उन्हें सुनना चाहता था ।
Comments
Post a Comment