बाप बेटा की जोड़ी झोलाछाप डॉक्टरों की मिलकर दुकान खोली
वीडियो वायरल होने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग मौन धारण किए बैठी हुई है
मामला है फतेहपुर जिला के बहुआ ब्लॉक के शाखा गांव का जहां पर बाप बेटा मिलकर एक प्रकार का नर्सिंग होम खोल रखा है जहां पर बाप लोगों का इलाज करता है इंजेक्शन लगाता है और भी दवा का काम करता है साथ में उनका बेटा भी दवा देता रहता है और लड़की हो या औरत या हो आदमी उनका हाथ पकड़कर बीमारी का पता लगाता है। जोकि जो बीमारी होती है वह बीमारी नहीं बताते इधर-उधर की फर्जी बीमारी बता देते हैं क्योंकि झोलाछाप डॉक्टर है ना ही इनके पास किसी भी चीज का लाइसेंस है नाही कुछ ज्ञान है यह सब लोग लोगों को बेवकूफ बनाकर खाली पैसों की वजह से यह सारा खेल रचा रहे हैं ऐसा ही कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें से डॉक्टर एक शख्स को इंजेक्शन लगा रहा था जोकि अगले दिन उस शख्स के शरीर में इंफेक्शन फैलने लगा तब वह शख्स आकर नजदीकी गाजीपुर सी एस सी अस्पताल में दवा कराई तब जाकर कुछ राहत मिली। लेकिन वीडियो वायरल होने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग ऐसे डॉक्टरों के ऊपर अपनी निगाह नहीं डाल रहा है । आख़िर स्वास्थ्य विभाग इस वीडियो पर अपनी कार्यवाही कब करेगा।
Comments
Post a Comment