प्रेस विज्ञप्ति
26 दिसंबर 2020 दिन शनिवार
ऑल इंडिया हियुमन राइट्स के बैनर तले जिलाध्यक्ष मोहम्मद रजी की अध्यक्षता में
*गोरखपुर के बोबीज़ रेस्टोरेंट एंड होटल ,गोलघर* में मियां साहब इस्लामिया इंटर कॉलेज ,बक्सीपुर,के *नवनियुक्त प्रबंधक एव वरिष्ठ समाज सेवी महबूब हारिस सईद* साहब का स्वागत समारोह संपन्न हुआ
इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ विषय आधुनिक शिक्षा और हमारी जिम्मेदारियां
इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के अध्यक्षों ने अपनी बात रखी और सब ने धन्यवाद मुबारकबाद दी महबूब हारिस सईद , प्रबंधक, इस्लामिया कालेज गोरखपुर को सम्मानित होने पर खुशी का इजहार करते हुए महबूब हारिस सईद ने कहा कि मैं बहुत दिनों से प्रयत्न कर रहा था शिक्षा जगत में कुछ किया जाए और आज बतौर इस्लामिया कालेज के प्रबंधक की जो जिम्मेदारी मिली है तो मैं उसे भी निभाऊंगा और हर किस्म के परिवार के बच्चों के साथ स्नेह हमेशा बना रहेगा
*जिलाध्यक्ष मोहम्मद रज़ी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में ऑल इंडिया ह्यूमन राइट काम कर रही है प्राकृतिक आपदाओं के वक्त में भी हम काम करते हैं* रिलीफ पैकेट घरों तक पहुंचाने का कार्य आगे भी करेंगे
संचालन श्री शाकिर अली सलमानी ने किया सभा को संबोधित करते हुए संरक्षक हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी शाकिर अली सलमानी ने कहा कि हम अपनी धार्मिक पहचान के साथ आधुनिक शिक्षा प्रणाली अपने प्रत्येक घरों तक पहुंचाने का काम करना है खासतौर से मुसलमानों को बहन बेटियों को पर्दे की आड़ में शिक्षा से वंचित नहीं रखना चाहिए पर्दे का ख्याल करते हुये आधुनिक शिक्षा बेटियों को दिलाया जाए बेटियों को डॉक्टर इंजीनियर पायलट भी बनाना है हमें समाज की मुख्यधारा से बहुत सारे परिवारों में बेटियां दूर हो गई शिक्षा के मैदान में अब उतरना हो गा समाज की मुख्यधारा से जु।ड़ना होगा
इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी शहाब मोहम्मद हुसैन ने कहा कि तालीम के मामले में जो काम इमामबाड़ा स्टेट के मियाँ साहब के द्वारा इमामबाड़ा की स्थापना के साथ हुआ वह सराहनीय कार्य और मील का पथर साबित हुआ है
पत्रकार बंधुओं को भी इस शुभ अवसर पर माल्यार्पण किया गया समाज के चौथे स्तंभ के हौसला अफजाई के लिए भी प्रोग्राम होने चाहिए पूर्व में ऑल इंडिया ह्यूमन राइट संगठन ने पत्रकारों को भी सम्मानित करने का कार्य लॉक डाउन पीरियड के बाद उनके अच्छे कार्यों के लिए किया गया था
ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स के प्रवक्ता एंव जिला मीडिया प्रभारी शहाब मोहम्मद हुसैन व जिला उपाध्यक्ष मो खालिद ने कहा कि समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर और मानव अधिकारों के प्रति जागरूकता का काम ऑल इंडिया ह्यूमन राइट संगठन कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।
*जिला मीडिया प्रभारी शहाब मोहम्मद हुसैन ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया जो भी गणमान्य बंधु सम्मान समारोह में उपस्थित हुए*
इस अवसर पर उपस्थित रह
प्रदेश अध्यक्ष बीएन शर्मा,शाकिर अली सलमानी, इरशाद अहमद ,शकील शाही , मनसूर अनवर,प्रबंधक फुलवारी मैरिज हाउस , महानगर अध्यक्ष राजेश पांडेय , सीटू चौधरी, वसीम खान, मोहम्मद अफजल ,इमरान खान, सहाब मोहम्मद हुसैन खान, राजेंद्र निषाद, अनिल पांडे , सुरेन्द्र पाडे, मोहित दुबे, शिवेंद्र पांडे ,अली मिर्जा ,जावेद अहमद, सैयद रेहान ,आरिफ खान ,शिबू भाई, मोहम्मद इमरान , मोहम्मद अफजाल , करार मिर्जा , जिला मीडिया प्रभारी शहाब मोहम्मद हुसैन,अधिवक्ता शुशील शर्मा,एडवोकेट इम्तियाज़ खान,आदि उपस्थिति रहें।
भवदीय
Comments
Post a Comment