*वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे*
*_चौकी का प्रभार पाने के बाद कई अपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त अपराधियों को पकड़कर पहुंचा चुके हैं सलाखों के पीछे_*
*क्षेत्र के लोग कर रहे सराहना*
👉🏻शनिवार शाम लालगंज कोतवाली के *लीलापुर चौकी इंचार्ज बंशीधर राय व टीम* द्वारा लीलापुर तिराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे सदिंग्ध को पुलिस ने धर दबोचा, पूंछ - तांछ के दौरान जानकारी मिली कि शहर मे मोटरसाइकिल चोरी का काम करता है संदिग्ध । पकड़े गए युवक ने बताया कि वह जिस मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास कर रहा था वह भी चोरी की थी ।
Comments
Post a Comment