* संवाददाता दीपक सिंह फतेहपुर*
*फतेहपुर जनपद के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मदोकीपुर गाँव में जवान को श्रद्धांजलि देनें चार किलोमीटर पैदल चलकर गंगाघाट पहुंचे क्षेत्रीय ग्रामीण ब्रेनहैमरेज के चलते बुद्धवार को देर रात श्री गंगानगर राजस्थान के मलेट्री अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी मौत गाँव में दौडी शोक की लहर स्थानीय जनप्रतिनिधि सपा नेता महेन्द्र बहादुर उर्फ बच्चा सिंह नें पीडित परिवार पिता को बंधाया ढांढस जवान को श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी गई सलामी। इस मौके पर प्रमुख रूप से गंगा घाट में जिला पंचायत सदस्य आशीष सिंह उर्फ पिन्टू गौतम ,पूर्व प्रमुख मलवाँ पिन्टू सिंह चौहान, योगेन्द्र सिंह, विनोद विश्वकर्मा पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि*
Sat sat naman is veer Saheed ko mera
ReplyDelete