आज फिर युवाओं के उत्साह एवं मानव सेवा के उद्देश्य के साथ इंदौर बना रक्तदान में नंबर 1..! मानवता की पहचान संस्था और विनर्स इंस्टीट्यूट के द्वारा आज 10 दिसंबर रविवार को ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया।
आज फिर युवाओं के उत्साह एवं मानव सेवा के उद्देश्य के साथ इंदौर बना रक्तदान में नंबर 1..! मानवता की पहचान संस्था और विनर्स इंस्टीट्यूट के द्वारा आज 10 दिसंबर रविवार को ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया।
एम पी पी ऐस सी , एस एस
सी,बैंकिंग तथा पी ई बी सहित अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले देश के प्रतिष्ठित संस्थान विनर्स इंस्टीट्यूट एवं रक्तदान व मानव सेवा को समर्पित, सेवा परमो धर्मः की सोच के साथ कार्य कर रही संस्था मानवता की पहचान द्वारा आज रविवार, 10 दिसम्बर के दिन विनर्स इंस्टीट्यूट के मुख्य सेंटर , विष्णुपूरी आई बस स्टॉप के सामने, भोलाराम उस्ताद मार्ग पर रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया जा गया।
" इंदौर रहेगा रक्तदान में नंबर- 1 " की थीम पर होने वाले इस रक्तदान कार्यक्रम में रक्तदाता को फ्री हेल्थ चेकअप कूपन , आंखों का फ्री चेकअप,सर्टिफिकेट तथा ब्रेकफास्ट के साथ ही एनर्जी ड्रिंक भी प्रदान की गई।
इस रक्तदान कार्यक्रम मैं माननीय सांसद श्री शंकर लालवानी जी, कलेक्टर श्री टी इलिया राजा जी, खजराना मंदिर के मुख्य पुजारी श्री अशोक भट्ट जी, भाजपा तथा नगर के प्रदेश मीडिया प्रभारी जी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
विनर्स इंस्टीट्यूट के संस्थापक श्री आदित्य पटेल जी ने बतलाया की
विनर्स इंस्टीट्यूट व मानवता की पहचान संस्था की कोशिश सदैव ही समाज से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों तथा ऐसे कार्यक्रम के प्रति जागरूकता लाने का रहता है जिसका प्रभाव समाज के बड़े वर्ग के हितों के लिए रहता हो। आपने यह भी कहा कि ऐसे प्रोग्राम का आयोजन करकर मानवता की पहचान संस्था एवं विनर्स इंस्टीट्यूट एक जिम्मेदार संस्थान की भूमिका तो निभाता ही है, साथ ही अधिक से अधिक लोगों मैं इससे जागरूकता फैलाने का कार्य भी कर रहे हैं।

Comments
Post a Comment