हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड कंपनी ने एक रिटेलर्स मीटिंग का होटल क्लार्क्स ग्रैंड,मे हुआ सम्पन्न
हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड कंपनी ने एक रिटेलर्स मीटिंग का होटल क्लार्क्स ग्रैंड,मे हुआ सम्पन्न
वरिष्ठ संवाददाता- बीपीमिश्र
गोरखपुर। 28 दिसम्बर2023 को हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड कंपनी ने एक रिटेलर्स मीटिंग का आयोजन होटल क्लार्क्स ग्रैंड, गोरखपुर में किया। इस मीटिंग में कंपनी के मुख्य अतिथि लखनऊ से कंपनी के स्टेट हेड जोगेश कक्कर थे। उनका गोरखपुर के सभी डीलर्स ने स्वागत किया । जोगेश सर ने कंपनी की भावी योजनाओं के ऊपर प्रकाश डाला।साथ ही गोरखपुर में कंपनी के यूरिया प्लांट से यूरिया की डिमांड की उपलब्धता का भी आश्वासन दिया। कंपनी आज पूर्वांचल सहित बिहार एवं झारखण्ड राज्यों से भी यूरिया की रेकेँ भेज रही है। साथ ही कंपनी के अन्य अधिकारी हिमांशु कनोजिया, अवधेश सिंह सहित संतोष सिंह, अजित सिंह उपस्थित रहे। कंपनी के होलसेलर्स सराफ ट्रेडिंग से विक्रम सराफ, टिबरेवाल ट्रेडिंग से गौरव टिबरेवाल, चेत राम मोतीलाल से पंकज मातनहेलिआ, डी वी फर्टिलिसेर्स से दीपक अग्रवाल, दीवान चंद एंड संस से सोमेश कक्कर, मनोज कुमार सुनील कुमार से मनोज कुमार एवं अग्रवाल फर्टिलिसेर्स से पियूष सर्राफ भी उपस्थित रहे।

Comments
Post a Comment