झांसी में मां ने डांट लगाई तो दादी की साड़ी से फंदा लगाकर की आत्महत्या
दैनिक ब्यूरो, झांसी- वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद
झांसी: बुंदेलखंड जनपद झांसी में 7वीं की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। वह पढ़ने में कमजोर थी। मां ने डांट लगाई तो दादी की साड़ी से फंदा बनाकर झूल गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका का नाम रौनक रायकवार था। वह महानगर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदरी मोहल्ला की रहने वाली थी।स्कूल न जाने पर मां ने डांटा था रौनक के चचेरे भाई आकाश रायकवार ने बताया, रौनक (16) अपने माता पिता की इकलौती बेटी थी। वह पंडित वासुदेव स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ती थी। उसकी मां आशा देवी घरों में झाड़ू पोंछा का काम करती है, जबकि पिता मानसिक रूप से कमजोर हैं। रौनक पढ़ाई में कमजोर थी, मंगलवार को वह स्कूल नहीं गई थी। इसको लेकर मां आशा ने उसे डांट दिया था। इसके बाद मां रोज की तरह अपने काम पर चली गई, जबकि पिता बाहर गए थे।दादी ने पड़ोसियों को बुलाकर खुलवाया दरवाजा घर पर रौनक और उसकी दादी सरस्वती थी। शाम को दादी घर के बाहर बैठी थी, तभी रौनक कमरे के अंदर चली गई और उसने दादी की साड़ी से फांसी लगा ली। काफी देर तक रौनक कमरे के बाहर नहीं आई तो दादी देखने गई। आवाज दी और दरवाजा खटखटाया पर रौनक ने कोई जवाब नहीं दिया। इस पर दादी ने आस पड़ोस के लोगों को बुलाया। लोगों ने धक्का देकर दरवाजा खोला तो रौनक लोहे के पाइप पर साड़ी के फंदे पर लटकी हुई थी। परिजनों ने तुरंत रौनक को नीचे उतरा और मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इकलौती बेटी की मौत के बाद परिवार परेशान बेटी रौनक की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। मां और अन्य परिजन रोते बिलखते हुए मेडिकल कॉलेज में पहुंच गए। रौनक अपनी माता-पिता की इकलौती संतान थी। वह परिवार के सभी की लाडली थी। परिजनों ने बताया कि मंगलवार को परिवार को एक शादी में भी जाना था। लेकिन किन्हीं कारणों से शादी में नहीं जा पाए। पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। आगे की जांच की जा रही है।

Comments
Post a Comment