लोक अदालत फतेपुरा न्यायालय में लगी
लोक अदालत में ₹10,56,927 की रिकवरी की गई
न्यायाधीश श्री जे जे गढ़वी साहब ने दीप प्रज्वलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया
फतेपुरा तालुका के मुख्यालय फतेपुरा नगर में जीएसएलएसए अहमदाबाद वडापना और डीएलएसए दाहोद के मार्गदर्शन में प्रधान सिविल न्यायाधीश और न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री जे जे गढ़वी साहब के नेतृत्व में लोक अदालत सफलतापूर्वक आयोजित की गई। दीप प्रज्वलित लोक अदालत का शुभारंभ किया गया और जिसमें फतेपुरा बार एसोसिएशन अध्यक्ष सी एस पारगी वकील ए बी शाह पी एम कलाल. ए जी घांची. एडी राठौड़. श्रीमती एल जी निनामा और वकील उपस्थित रहे थे लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन चेक और बिजली कंपनी के कुल 1065 मामलों में से 67 मामलों में 10,56,927 रुपये की रिकवरी की गई। चेक बाउंस 138 के 9 मामले. गुजारा भत्ता के 8 मामले और दीवानी दावा और दरखास्त के 3 मामले। वहीं, निषेधाज्ञा के 400 मिलाकर 420 मामले फैसल कर दिये गये

Comments
Post a Comment