जालौन में बिजली विभाग के कर्मचारियों से मारपीट: बकायेदार का कनेक्शन काटे
दैनिक ब्यूरो, जालौन- वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद
उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले में बकायेदारों का कनेक्शन काटने पहुंची बिजली विभाग की टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया। इस दौरान दबंगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वहीं इस घटना की शिकायत बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस से की। जिस पर पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। मामला कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम शंकरपुर का है। यहां पर बिजली विभाग द्वारा एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत बिजली विभाग द्वारा कैंप लगाया गया था। कैंप के दौरान बिजली विभाग बकायेदारों का कनेक्शन काट रही थी।बिजली विभाग की टीम सोमवार दोपहर शंकरपुर गांव में 12:15 बजे के करीब पहुंची, जहां बड़े बकायेदार अमर सिंह पुत्र बच्ची लाल का 80 हजार रुपए का बिल जमा न होने पर लाइनमैन द्वारा उनके कनेक्शन को काटा जा रहा था। तभी अमर सिंह के पुत्र राजकुमार, सुशील, हेमंत ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। वीडियो के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी जब इस गाली गलौज का विरोध किया तो उक्त लोगों ने संविदा कर्मी सत्येंद्र कुमार को लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया। जिससे उसके सिर व चेहरे पर चोट लग गई। इसी दौरान अन्य बिजली विभाग के कर्मचारियों ने उसे बचाने का प्रयास किया। मगर इस मारपीट में दबंगों ने संविदा कर्मी के रुपए और मौके पर मौजूद अवर अभियंता का मोबाइल छीनकर धमकाया।इस दौरान इस घटना का वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इस घटना की शिकायत लेकर अवर अभियंता नवीन अग्रवाल कुठौंद थाने पहुंचे। जहां पुलिस को पूरे घटना के बारे में अवगत कराया। जहां पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू करते हुए वीडियो के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी।

Comments
Post a Comment