Skip to main content

DlightNews

 आज  निर्मल होटल में विराट रोटरी शरद मेला कार्यक्रम मेला समिति की  बैठक में संपूर्ण मेले हेतु प्रतिदिन कार्यक्रम हेतु बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट कार्यक्रम संयोजकों की सूची व उनकी जिम्मेदारी दी गई।।रोटरी मीडिया प्रभारी डॉक्टर अनिल सक्सेना ने बताया विराट शरद मेले में 22 दिसंबर को एकल डांस प्रतियोगिता  कार्यक्रम संयोजक रो.कार्तिक भसीन एनी नेहा जी ,,नेल आर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम संयोजक राकेश चंद्र अग्रवाल इंदू जी,, मेहंदी प्रतियोगिता कार्यक्रम संयोजक अशोक अग्रवाल सुमन जी बनाए गए ।।23 दिसंबर शनिवार ग्रुप डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम संयोजक राजीव मल्होत्रा नीना जी ,गिफ्ट पैकिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम संयोजक अतुल अग्रवाल निशा जी ,सलाद प्रतियोगिता कार्यक्रम संयोजक देवेश बंसल मोनिका जी ,।।24 दिसंबर  पीलीभीत सिंगिंग आइडियल कार्यक्रम संयोजक अरविंद गुप्ता सुमन जी ,फैशन शो प्रतियोगिता कार्यक्रम संयोजक  कपिल अग्रवाल रूपाली जी,  बेबी हेल्थ शो कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर दीपक गंगवार डॉक्टर पूनम ,क्ले मोल्डिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर अनुरीता सक्सैना डॉक्टर अनिल सक्सेना,।। 25 दिसंबर  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कार्यक्रम संयोजक पंकज अग्रवाल महिमा जी ,फैशन शो प्रतियोगिता फाइनल राउंड कार्यक्रम संयोजक कपिल अग्रवाल रूपाली जी , फेस पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम संयोजक रवि अग्रवाल सुमन जी, केश सज्जा प्रतियोगिता कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर राहुल शर्मा डॉक्टर सुरुचि ,।।26 दिसंबर पीलीभीत सिंगिंग आइडल कार्यक्रम संयोजक डॉ भरत कंचन डॉक्टर आस्था जी, फायरलैस कुकिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम संयोजक मुरली मनोहर अग्रवाल एडवोकेट सुधा जी ,, सबको आज सभी तरह की जिम्मेदारी सौंप दी गई ।।सभी के साथ चार-चार रोटेरियन और उनकी एनीस की एक टीम भी बनाई गई ,आज सभी कार्यक्रम पोस्टर्स को जनता जनार्दन को समर्पित किया गया ।आज की बैठक में  मेला अध्यक्ष डॉ मनोज गुप्ता ने बताया की मेले में बाहर से आए कलाकारों को रुकने की व्यवस्था अग्रवाल सभा ,निर्मल होटल में की गई है तथा स्कूल की एंट्री बच्चों के लिए मुफ्त की जाएगी ,लकी ड्रा का कूपन निकला जाएगा ,बच्चों को क्लास ५ तक फ्री पास भी दिए जाएंगे।। कार्यक्रम  संरक्षक डॉ परविंदर सिंह सैहमी ने बताया की मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिनांक 22 .12. 23 को अपराहन 4:00 बजे  ड्रामैंड राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर किया जाएगा।। 23 .23. 12 23 को मेले का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक महोदय करेंगे !!24 .12. 23 को मेले का उद्घाटन आस्था अग्रवाल चेयरमैन पीलीभीत करेंगे !!25 .12. 23 को मेला उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश जी द्वारा होगा !!मेले का समापन 26 .12. 23 को माननीय संजय सिंह गंगवार राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन द्वारा किया जाएगा !!मेला उप चेयरमैन डॉक्टर सौरभ अग्रवाल ने बताया की मेले में पहली बार जिले के बच्चों और जनता जनार्दन के लिए प्लेटोरियम को शो के लिए  लगया है , इसमे  प्रतिदिन 13 शो होंगे जिसमें विभिन्न गुरुपों में एक से आठ तक साल तक के बच्चे, उससे ऊपर के बच्चे तथा बालिक लोगों के लिए भी शो का इंतजाम विशेष रूप से किया गया है ।।इसकी शो द्वारा हमें आकाश की विभिन्न विधाओं के संबंध में जानकारी दी जाती है।। मेला आयोजन कमेटी की बैठक में रोटरी क्लब अध्यक्ष एडवोकेट राहुल अग्रवाल जी ने बताया की सभी स्टॉल्स लगभग पूर्ण हो चुकी हैं ,खान-पान की विशेष व्यवस्था रखी गई है ,और सभी कार्यक्रमों को जजों की व्यवस्था कार्यक्रम संयोजक को दी जा रही है ,आज  मेला कमेटी बैठक का संचालन रोटरी क्लब सचिव अंशुल अग्रवाल ने किया आपने बताया की संपूर्ण मेले में एक विशेष ड्रेस बनवाई जा रही है जो की रोटरी क्लब के मेंबर्स तथा एनीस भी प्रीतिदिन समान कलर के ड्रेस में मेले में सहभागिता करें,आज की बैठक में रो.डॉ अनिल सक्सेना,  रोटेरियन परविंदर सिंह सैहमे ,रो राहुल अग्रवाल, रोटेरियन अंशुल अग्रवाल, रो डॉक्टर सौरभ अग्रवाल, रो डॉ मनोज अग्रवाल, रो डॉक्टर वार्ष्णेय, रो गौरव अग्रवाल , रो अनिल अग्रवाल, रो विश्वनाथ चंद्र , रो कपिल अग्रवाल, रो घनश्याम अग्रवाल , रो रचित अग्रवाल , रो विजय जायसवाल, रो कार्तिक भसीन , रो संदीप गोयल, आदि सभी मेला आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।।


Comments

Popular posts from this blog

DlightNews रिपोर्ट जालम गाडरिया

आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी।  कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...

DlightNews

थाना खुदागंज के ग्राम पंचायत जलालपुर में संदिग्ध परिस्थियों के चलते किया गया सरदार रंजीत सिंह उर्फ राजा का मर्डर पुलिस टीम कर रही है जांच -------------+----------------------------------------------------------------  थाना खुदागंज के ग्राम पंचायत जलालपुर तहसील तिलहर जिला शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश में कल रात्रि लगभाग 12 से 2:00 बजे बजे के बीच सरदार रंजीत सिंह उर्फ़ राजा का सन्दिग्घ परिस्थितियों में अज्ञात लोगों ने लोहे की राडे तथा लाठि दंदों से पीट कर हत्या कर दी गई राजा बहुत ही सरल स्वभाव का बा मिलनसर लड़का था उसके परिवार वालों से बातचीत करने के बाद बताया गया कि उसकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी से बुरी थी लेकिन फिर भी किसी ने उसके साथ बहुत ही निंदनीय व्यवहार किया हमारा बेटा हम सबको छोड़ कर चला गया है रंजीत सिंह की बीवी बच्चों का भी रो रोकर बुरा हाल है ये घाटना हर किसी के दिल को झकझोर रही है रिपोर्ट लिखने तक घटना का खुलासा थाना खुदागंज पुलिस नहीं कर सकी पुछने पर SHO खुदागंज सत्य प्रकाश के द्वारा बताया गया कि घाटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा हमारा पूर...

UPI details

  Name - Dilip Kumar UPI Handle - 7300992392@ptyes