प्रतापगढ़ में बीती रात में भीषण सड़क हादसा: कार और बस की टक्कर में पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत, अन्य घायल
प्रतापगढ़।
रोडवेज बस और कार में जोरदार टक्कर से कार सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई। कार को कटर और जेसीबी की मदद से काटकर घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया है। कार में एक ही परिवार केलोग सवार थे सुलतानपुर से प्रतापगढ़ आ रही कार व कुण्डा से प्रतापगढ़ की ओर जा रही रोडवेज बस में जेठवारा के सराय आनादेव में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में पिता पुत्री की मौत हो गई। कार में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे।
हादसे के बाद जेठवारा पुलिस और स्थानीय लोग पहुंचे। कटर और जेसीबी बुलाकर कार काटकर घायलों को बाहर निकाला गया। जिसमें मरने वाले पिता पुत्री बताये जा रहे। कार सवार घायलों आननफानन में मेडिकल कालेज के राजा प्रताप बहादुर अस्पताल भेजा गया। डीएम संजीव रंजन और एसपी सतपाल अंतिल, सीएमओ डा.जीएम अस्पताल में हाल जानने पहुंचे। मृतक सुलतानपुर के गभड़िया के रहने वाले बताए जा रहे हैं।


Comments
Post a Comment