झांसी से ब्यूरो गिरबर सिंह की रिपोर्ट
मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस ने अवैध गांजा तस्कर को पकड़ा, भेजा जेल
झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में आज पुलिस ने मुखिबर की सूचना पर 4 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए गांजे की बाजारू कीमत लगभग 60 हजार रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। आरोपी गांजा लेकर बेचने जा रहे था उसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए।झांसी के मऊरानीपुर में पुलिस को सफलता मिली है।पुलिस ने 4 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मुखबिर की सूचना पर देवरी घाट इंचार्ज राहुल सिंह और सिपाहियों ने घेराबंदी करते हुए मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के पठा पुलिया के पास तस्कर को गांजा के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।वही पुलिस की पूछताछ में गांजा तस्कर का नाम सुरेश कुशवाहा निवासी शिवाजी नगर झांसी बताया है। बताया जा रहा है गांजा को सप्लाई करने के लिए जा रहा था तभी मुखबिर की सूचना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद गांजा तस्कर को जेल भेज दिया है।

Comments
Post a Comment