दिव्यांगजनों को रोजगार में समाहित करने के लिए औद्योगिक घरानों को आगे बढ़ना चाहिएस्कंद कुमार मिश्र
वरिष्ठ संवाददाता- बीपीमिश्र
गोरखपुर सीआरसी ने आज दिव्यांगजनों हेतु रोजगार के अवसर विषय पर एक दिवसीय जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गोरखपुर के सहायक श्रम आयुक्त स्कंद कुमार मिश्रा ने कहा कि दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ने के लिए औद्योगिक घरानों को आगे बढ़कर आना चाहिए। जब ऐसा होगा तभी एक समावेशी औद्योगिक समाज का निर्माण हो सकेगा। मिश्र ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाएं दिव्यांगजनों तक पहुंचाने के लिए एक प्रभावकारी रणनीति तथा एक संवेदनशील सोच का होना आवश्यक है। सीआरसी गोरखपुर के निदेशक श्री जितेंद्र यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार अनेक योजनाएं दिव्यांगजनों हेतु संचालित कर रही है। जिससे दिव्यांगजन लाभ उठा करके अपने को रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार से भी जोड़ सकते हैं। कार्यक्रम को बतौर तकनीकी विशेषज्ञ नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के सहायक अध्यापक राजेश कुमार, ओ एंड एम सह विशेष शिक्षक, नागेंद्र पांडे एवं व्यावसायिक अनुदेशक सुश्री संध्या सिंह ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार यादव ने किया। विशेष शिक्षक अरविंद कुमार पांडे ने सभी के धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Comments
Post a Comment