मसगायां महिलाओं की डीएम से की कोटेदार की शिकायतः कहा- कोटेदार नहीं दे रहा राशन
शिकायत करने और फर्जी मुदकमे में फंसाने की दे रहा धमकी कोटेदार
दैनिक ब्यूरो, जालौन- वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद
उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन में कोटेदार द्वारा राशन न दिए जाने से नाराज होकर ग्राम मसगायां के ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। जहां डीएम को शिकायती पत्र देते हुए कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सोमवार कालपी तहसील के ग्राम मसगायां के रहने वाली सीमा, छोटी बहू, रामकली, सुशीला, प्रेमा सहित दर्जनों महिलाएं ग्रामीणों ले साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। जहां उन्होंने कोटेदार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए राशन न देने की शिकायत किया।कोटेदार पिछले 4 माह से राशन नहीं दे रहा महिलाओं ने डीएम राजेश कुमार पांडेय को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कोटेदार पिछले 4 माह से राशन नहीं दे रहा है, साथ ही इसका विरोध करने पर राशन लेने वाली महिलाओं के साथ मारपीट व उनके पति ऊ फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है।कोटेदार पर थप्पड़ मारने का आरोप महिलाओं का आरोप है कोटेदार ने सभी से अंगूठे भी लगवा लिए, वहीं जब वह राशन के लिए कोटेदार के पास पहुंचे तो कोटेदार ने राशन की बोरियां बाहर फेंकते हुए उन पर राशन लूट का फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया, इसके बाद पुलिस भी उन्हें परेशान कर रही है। वहीं विरोध करने पर एक महिला को कोटेदार ने थप्पड़ भी जड़ दिए इसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप कर की है।

Comments
Post a Comment